गांव चीमां ने लोगों ने करवाई गंदे छप्पड़ की सफाई

शहीद ऊधम सिंह की याद में बन रहे पार्क के भीतर छप्पड़ की सफाई का काम शहीद ऊधम सिंह वेलफेयर कमेटी द्वारा शहर निवासियों के सहयोग से लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:52 PM (IST)
गांव चीमां ने लोगों ने करवाई गंदे छप्पड़ की सफाई
गांव चीमां ने लोगों ने करवाई गंदे छप्पड़ की सफाई

संवाद सूत्र, चीमां (संगरूर)

शहीद ऊधम सिंह की याद में बन रहे पार्क के भीतर छप्पड़ की सफाई का काम शहीद ऊधम सिंह वेलफेयर कमेटी द्वारा शहर निवासियों के सहयोग से लगातार जारी है। कमेटी प्रधान दर्शन सिंह संधू व यूथ कांग्रेसी नेता बारू सिंह ने बताया कि कमेटी द्वारा जेबीसी के जरिए छप्पड़ की सफाई करवाई जा रही है, ताकि मान पत्ती के निवासियों को गंदगी व भयानक बीमारियां फैलने के डर से छुटकारा मिल सके। उन्होंने कहा कि छप्पड़ में गंदगी जमा होने से मच्छर सहित अन्य दूसरे खतरनाक जीव पैदा हो रहे थे, जो बच्चों के लिए खतरा बन सकते हैं। इसलिए छप्पड़ की सफाई करवाई गई है। काम पूरा होने के बाद उसके आसपास छायादार व फूल वाले पौधे लगाए जाएंगे। छप्पड़ को एक सुंदर झील का रूप देकर लोगों के लिए खोला जाएगा। इस मौके जगसीर सिंह, बूटा सिंह, बिदर सिंह, अवतार सिंह, कुलविदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी