पंजाब सरकार के लाए गए बिल सराहनीय : गुरलवलीन सिद्धू

मालेरकोटला (संगरूर) पूर्व आइएएस अधिकारी गुरलवलीन सिंह सिद्धू पंजाब सरकार के बिल को ठीक कहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:07 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:07 PM (IST)
पंजाब सरकार के लाए गए बिल सराहनीय : गुरलवलीन सिद्धू
पंजाब सरकार के लाए गए बिल सराहनीय : गुरलवलीन सिद्धू

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : पूर्व आइएएस अधिकारी गुरलवलीन सिंह सिद्धू ने पंजाब विधान सभा में सर्वसम्मति ने केंद्र सरकार के कृषि सुधार व बिजली बिल को रद करने के लिए की गई कार्रवाई को बेहतर बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानून किसानों के लिए फांसी से कम नहीं है। कानून लागू होने से किसान, मजदूर, आढ़ती के अलावा तमाम खेती पर निर्भर रहने वाले वर्ग खत्म हो जाएंगे। उन्होंने इन कानूनों के खिलाफ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह, कांग्रेसी विधायक दल सहित आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल व लोक इंसाफ पार्टी के सभी विधायकों का एक मंच पर इक्ट्ठा होने की प्रशंसा की है, क्योंकि उन्होंने मिलकर पंजाब के किसान की आवाज केंद्र तक पहुंचती की है। उन्होंने पंजाब की इस किसान लहर को सफल बनाने हेतु सभी वर्गों को बगैर भेदभाव से शामिल होने की अपील की है, ताकि किसानों के गले से गुलामी से निकालकर आजाद करवाया जा सके।

chat bot
आपका साथी