कोरोना महामारी के खिलाफ जनांदोलन की शुरुआत

सरकारी कालेज सुनाम के एनएनएस विभाग की तरफ से कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यूनाइटेड टू फाइट कोरोना विषय पर जनांदोलन के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से अलग -अलग गतिविधियां करवाई जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:20 PM (IST)
कोरोना महामारी के खिलाफ जनांदोलन की शुरुआत
कोरोना महामारी के खिलाफ जनांदोलन की शुरुआत

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : सरकारी कालेज सुनाम के एनएनएस विभाग की तरफ से कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यूनाइटेड टू फाइट कोरोना विषय पर जनांदोलन के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से अलग -अलग गतिविधियां करवाई जा रही हैं। कालेज प्रिसिपल/डीडीओ प्रो. सुखबीर सिंह ने एनएसएस विभाग की तरफ से कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए आम लोगों के लिए चलाई जा रही इस मुहिम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बेशक देश की सरकार द्वारा इस बीमारी की रोकथाम के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं परंतु हमें अपने स्तर पर भी प्रयास करने चाहिएं। एनएनएस कार्यक्रम अधिकारी (यूनिट लड़कियां) डा.रमनदीप कौर ने बताया कि इस जन आंदोलन के अंतर्गत कालेज के एनएनएस वलंटियरज की तरफ से कोरोना प्रति जागरूकता के लिए बनाए जा रहे पोस्टर, वीडियो और अन्य सामग्री को इंटरनेट मीडिया द्वारा आम लोगों के साथ सांझा की जा रही है। प्रोग्राम अधिकारी (यूनिट लड़के) प्रो. नरदीप सिंह व प्रो. चमकौर सिंह ने कहा कि चाहे समाज में फैली बुराइयां हों या फिर कुदरती आफतें, एनएनएस विभाग हमेशा ही समाज को दिशा देने व मदद करने के लिए तैयार रहा है। अमित कपूर, रणजीत सिंह और रघबीर सिंह ने भी एनएनएस वलंटियरज की तरफ से इस नाजुक समय दौरान किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी