गणेश उत्सव संपन्न, श्रद्धापूर्वक किया गणपति विसर्जन

श्री श्रद्धा भक्ति जन्म कल्याण संस्थान श्री श्रनम श्री गणपति सेवा सोसायटी व श्री शिव भोले पैदलयात्रा मंडली संगरूर की तरफ से 10वां श्री गणेश उत्सव प्राचीन शिव मंदिर बगीची वाला संगरूर में उत्साह से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 03:54 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 03:54 PM (IST)
गणेश उत्सव संपन्न, श्रद्धापूर्वक किया गणपति विसर्जन
गणेश उत्सव संपन्न, श्रद्धापूर्वक किया गणपति विसर्जन

जागरण संवाददाता, संगरूर

श्री श्रद्धा भक्ति जन्म कल्याण संस्थान श्री श्रनम, श्री गणपति सेवा सोसायटी व श्री शिव भोले पैदलयात्रा मंडली संगरूर की तरफ से 10वां श्री गणेश उत्सव प्राचीन शिव मंदिर बगीची वाला संगरूर में उत्साह से मनाया गया। गणपति गणेश जी की विशाल मूर्ति को श्री प्राचीन शिव मंदिर बगीची वाला संगरूर में बनाए पंडाल में प्रबंधकों की तरफ से स्थापित किया गया। मंदिर के पुजारी शास्त्री बृजेश दीक्षित ने बताया कि गणपति जी की हर रोज प्रात:काल पूजा अर्चना व शरणार्थी को 200 ज्योतियां जगाकर आरती की गई। इस उपरांत गणपति जी की विशाल मूर्ति की शोभायात्रा शहर के अलग-अलग बाजारों में से गुजरी। शोभायात्रा उपरांत शरणार्थी को रणीके वाली नहर में गणपति की मूर्ति का विसर्जन किया गया। गोबिदर शर्मा, प्रिस पाठक, अविनाश शर्मा, विकास पाठक, प्रदीप कुमार, योगेश कुमार, जगदीप शर्मा, हर्ष पाठक, कपिल जिदल, कोकिल शर्मा, लवदीप, मानसी, प्रदीप रानी, संदेश शर्मा, वंदना शर्मा, मिथलेस कुमारी, बालकृष्ण शर्मा, सुमित गोयल, हरप्रीत झलर, पूनम सतीश, सुरिदर जोशी, ज्योति शर्मा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। संस्थाओं की तरफ से रास्तों में श्रद्धालुओं के लिए जलपान व विसर्जन के बाद भंडारा बांटा गया।

chat bot
आपका साथी