अमेरिका से भेजे दस इनवैसिव वेंटीलेटर सिविल अस्पताल को भेंट किए

कोरोना महामारी के दौरान मरीजों को राहत देने के मकसद से इंडो अमेरिकन डाक्टरों के एनजीओ द्वारा अमरीका से भेजे गए 10 नान इनवैसिव वेंटीलेटर सिविल अस्पताल मालेरकोटला को भेंट किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 04:07 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 04:07 PM (IST)
अमेरिका से भेजे दस इनवैसिव वेंटीलेटर सिविल अस्पताल को भेंट किए
अमेरिका से भेजे दस इनवैसिव वेंटीलेटर सिविल अस्पताल को भेंट किए

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : कोरोना महामारी के दौरान मरीजों को राहत देने के मकसद से इंडो अमेरिकन डाक्टरों के एनजीओ द्वारा अमरीका से भेजे गए 10 नान इनवैसिव वेंटीलेटर सिविल अस्पताल मालेरकोटला को भेंट किए गए, जिसकी रस्म एडवोकेट राजेश रिखी, हितेश रिखी, कुनाल रिखी, विश्व जोती, प्रदीप सिंह, गौतम सिगला व विजय रिखी द्वारा निभाई गई।

अस्पताल में करवाए समागम के दौरान उन्होंने बताया कि यह वेंटीलेटर डा. कुसुम अतरी व उनके सहयोगियों द्वारा भेजे गए हैं, जिसमें अमेरिका से उनके साथी डा. मनु प्रकाश व टीम गुरजिदर सिंह, सिमरन सिंह ने विशेष सहयोग दिया। अब तक पूरे पंजाब में 300 वेंटीलेटर किट्स विभिन्न अस्पतालों में भेजे जा चुके हैं। वेंटीलेटर प्राप्त करने पर एसडीएम टी बैनिथ, डा. गुरिदरबीर कौर सिविल सर्जन मालेरकोटला, डा. मोहम्म्द अख्तर एसएमओ सिविल अस्पताल, डा. जोती कपूर, मोहम्मद शहजाद द्वारा एनजीओ का धन्यवाद किया। मंच संचालन करते हुए एडवोकेट विजय रिखी ने कहा कि डा. कुसुम अतरी महामारी के दौरान लंबे समय से भारत को आधुनिक सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी