संगरूर में दस की मौत, 144 मरीज स्वस्थ, 84 संक्रमित

जिला संगरूर से मिशन फतेह के तहत मंगलवार को 144 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे। साथ ही जिले में 84 नए कोरोना केस पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 06:50 PM (IST)
संगरूर में दस की मौत, 144 मरीज स्वस्थ, 84 संक्रमित
संगरूर में दस की मौत, 144 मरीज स्वस्थ, 84 संक्रमित

संवाद सूत्र, संगरूर

जिला संगरूर से मिशन फतेह के तहत मंगलवार को 144 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे। साथ ही जिले में 84 नए कोरोना केस पाए गए। पिछले एक सप्ताह से नए केसों में लगातार गिरावट आ रही है, जिससे सेहत विभाग ने भी राहत की सांस ली है। मंगलवार को दस कोरोना मरीजों की मौत हो गई। कुल मरीजों की गिनती 14667 तक पहुंच गई है, लेकिन 144 मरीजों के स्वस्थ होने पर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों का आंकड़ा 12808 हो गया है। साथ ही एक्टिव केस 1101 ही रह गए हैं। मरने वालों की संख्या 758 तक जा पहुंची है। मंगलवार को संगरूर में आठ, धूरी में पांच, सुनाम में सात, कोहरियां में 12, भवानीगढ़ में पांच, लोंगोवाल में 11, अमरगढ़ में 12, मूनक में 11, शेरपुर सात, फतेहगढ़ पंजगराईयां व अहमदगढ़ में तीन-तीन समेत 84 नए केस मिले। संगरूर में 204, मालेरकोटला में 36, धूरी में 46, सुनाम में 98, कोहरियां में 140, भवानीगढ़ में 46, लोंगोवाल में 144, अमरगढ़ में 51, मूनक में 103, फतेहगढ़ पंजगराईयां में 75, अहमदगढ़ में 15 समेत जिेल में 1101 एक्टिव केस बाकी हैं।

जिले के ब्लाक सुनाम की 69 वर्षीय पुरुष, कोहरियां की 55 वर्षीय महिला, मूनक की 74 वर्षीय पुरुष, फतेहगढ़ पंजगराईयां में 65 वर्षीय महिला, 37 वर्षीय महिला, कोहरियां के 82 वर्षीय पुरुष, लोंगोवाल के 60 वर्षीय पुरुष, अमरगढ़ के 70 वर्षीय पुरुष, कोहरियां की 55 वर्षीय महिला, मूनक के 80 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हुई। जिले में मरने वालों की गिनती 758 तक पहुंच गई है।

-------------------

अब तक 12808 मरीज हुए स्वस्थ

डीसी संगरूर रामवीर ने बताया कि जिले में अब तक 12808 व्यक्ति कोविड को हराकर ठीक हुए हैं। अब तक कुल 437686 लोगों के सैंपल लेकर जांच हेतु भेजे गए हैं। जिले के सरकारी व प्राइवेट एल-टू सुविधा वाले अस्पतालों में कुल 318 बेंडों की सुविधा है। इनमें से मौजूदा समय 231 बैड उपलब्ध हैं। जिले में आक्सीजन की जरूरी मात्रा भी उपलब्ध है। करीब चार मीट्रिक टन आक्सीजन विभिन्न सेहत संस्थाओं में मौजूद हैं।

chat bot
आपका साथी