सुनाम में मंदिर श्री नैयना देवी चैरिटेबल सोसायटी ने शुरू किया धर्मशाला का निर्माण

मंदिर श्री नैयना देवी चैरिटेबल सोसायटी ने आम लोगों की सुविधा के लिए पटियाला मुख्य मार्ग पर एक हजार गज जमीन पर विशाल धर्मशाला का निर्माण शुरू करवाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 03:29 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 03:29 PM (IST)
सुनाम में मंदिर श्री नैयना देवी चैरिटेबल सोसायटी ने शुरू किया धर्मशाला का निर्माण
सुनाम में मंदिर श्री नैयना देवी चैरिटेबल सोसायटी ने शुरू किया धर्मशाला का निर्माण

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : मंदिर श्री नैयना देवी चैरिटेबल सोसायटी ने आम लोगों की सुविधा के लिए पटियाला मुख्य मार्ग पर एक हजार गज जमीन पर विशाल धर्मशाला का निर्माण शुरू करवाया है। सोसायटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विधायक अमन अरोड़ा, कांग्रेस की प्रभारी दामन बाजवा, इंडस्ट्री चैंबर के जिलाध्यक्ष घनश्याम कांसल, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन राजिदर सिंह राजा, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष प्रेम गुप्ता ने भूमिपूजन में हिस्सा लेकर इस प्रोजेक्ट की औपचारिक शुरुआत की। सोसायटी सदस्यों ने बताया कि उक्त धर्मशाला में हाल, डाइनिग हाल व कमरों का निर्माण करवाया जाएगा। कोई भी आम व्यक्ति अपनी निजी जरूरत के लिए इसका लाभ ले सकेगा। धार्मिक यात्रा पर निकलने वाले यात्रियों के लिए यहां लंगर का प्रबंध किया जाएगा। मेहमानों ने सोसायटी के नेक कार्य की प्रशंसा करते कहा कि इस प्रोजेक्ट से आम लोगों के अलावा गरीब वर्ग को भी राहत मिलेगी। लोगों की मदद से बन रहे इस प्राजेक्ट के निर्माण कार्य में भी हरेक वर्ग को आर्थिक मदद करनी चाहिए। इस मौके पर राजिदर गर्ग, परवीन कुमार, अशोक कांसल, ईश्वर गर्ग, रविदर गांधी, परवीन बिटू, राकेश कुमार, दीपक गर्ग, विनोद कुमार, मंगत कांसल, सुरिदर कुमार, अशोक बख्शीवाला, राजिदर बीकेओ, शिवी गर्ग, परमानंद कांसल, राजेश जागरण, ललित शर्मा आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी