तहसील दफ्तर पुरानी जगह पर शिफ्ट करने की मांग

स्थानीय गुरुद्वारा पातशाही नौंवी साहिब में पंजाब नंबरदार यूनियन सब डिवीजन भवानीगढ़ की मासिक बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 04:04 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 04:04 PM (IST)
तहसील दफ्तर पुरानी जगह पर शिफ्ट करने की मांग
तहसील दफ्तर पुरानी जगह पर शिफ्ट करने की मांग

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

स्थानीय गुरुद्वारा पातशाही नौंवी साहिब में पंजाब नंबरदार यूनियन सब डिवीजन भवानीगढ़ की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में नंबरदार शामिल हुए। ब्लाक प्रधान बलदेव सिंह आलोअर्ख व जिला उप प्रधान तेजा सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार नंबरदारों की मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है। नंबरदारों द्वारा सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की गई। बैठक के दौरान प्रस्ताव पास कर शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला से मांग की कि सब डिवीजन दफ्तर बदलकर शहर से तीन किलोमीटर दूर बालद कैंचियां में शिफ्ट की है। उससे लोगों को आने जाने में भारी परेशानी होती है इसलिए उसे पहले के स्थान पर शिफ्ट किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में तहसील कांप्लेक्स का विरोध कर शहर व गांव में प्रदर्शन किए जाएंगे। मौके पर गुरचरन सिंह, बलविदर सिंह, गुरदीप सिंह, गुरजंट सिंह, लखविदर सिंह, सुरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी