तहसील कांप्लेक्स शहर में ही बने, ज्ञापन सौंपा

भवानीगढ़ तहसील काप्लेक्स शहर में बनाए जाने की माग को लेकर आम आदमी पार्टी ने एसडीएम भवानीगढ़ को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 10:30 PM (IST)
तहसील कांप्लेक्स शहर में ही बने, ज्ञापन सौंपा
तहसील कांप्लेक्स शहर में ही बने, ज्ञापन सौंपा

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

भवानीगढ़ तहसील काप्लेक्स शहर में बनाए जाने की माग को लेकर आम आदमी पार्टी ने एसडीएम भवानीगढ़ को ज्ञापन सौंपा। पार्टी के जिला यूथ प्रधान संगरूर नरिंदर कौर भराज ने बताया कि सरकार द्वारा भवानीगढ़ तहसील कांप्लेक्स शहर से बाहर तीन किलोमीटर की दूरी पर बनाए जाने का फैसला लिया है जो कि सरासर गलत है। इससे लोगों को परेशानी होगी। पुरानी तहसील शहर के बिलकुल बीच मे है। नजदीक ही बस स्टैंड पड़ जाता है जहा से लोग आसानी से अपना काम करवाकर समय पर घर लौट जाते हैं। यदि तहसील शहर से बाहर जाती है तो लोगों को लंबा सफर कर सर्दी, गर्मी, बारिश में आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पुरानी तहसील वाले स्थान पर ही नई तहसील बननी चाहिए। पुरानी तहसील करीब तीन-चार एकड़ में है। इसमें तहसील कांप्लेक्स की नई इमारत बन सकती है। इस मौके पर हरदीप तूर, रोशन लाल, सुरजीत कौर, मनदीप लक्खेवाल आदि उपस्थित थे। ------------------ बेरोजगार ईटीटी टीईटी पास अध्यापकों का धरना 115वें दिन जारी संवाद सूत्र, संगरूर

रोजगार की माग को लेकर संघर्ष कर रहे बेरोजगार ईटीटी टीईटी पास अध्यापकों द्वारा चार जनवरी से डीसी कार्यालय संगरूर के समक्ष लगाया पक्का धरना बुधवार को 115वें दिन जारी रहा। यूनियन के राज्य प्रधान दीपक कंबोज के नेतृत्व में अध्यापकों का वफद शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिंगला व शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार से पैनल बैठक में मिला। जहा पर बेरोजगार अध्यापकों की मागों संबंधी अवगत करवाया गया। कहा गया कि 2364 ईटीटी पोस्टों में बीएड उम्मीदवारों को बराबर विचारा जा रहा है जिससे ईटीटी उम्मीदवारों का हक छीना जा रहा है। शिक्षामंत्री ने आश्वासन दिलाया था कि उनकी मागों को जल्द पूरा किया जाएगा। इस मौके पर यूनियन के राज्य प्रधान दीपक कंबोज, देसराज जालंधर, गगन संगरूर, दिलप्रीत संगरूर, जरनैल सिंह ने कहा कि यदि उनकी मागे पूरी न हुईं तो संघर्ष ओर तेज किया जाएगा। ---------------

chat bot
आपका साथी