बेरोजगार अध्यापकों ने निकाली सरकार के खिलाफ भड़ास

शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी के समक्ष पक्का मोर्चा लगाए सांझ फंट ने किया प्रदर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 10:22 PM (IST)
बेरोजगार अध्यापकों ने निकाली सरकार के खिलाफ भड़ास
बेरोजगार अध्यापकों ने निकाली सरकार के खिलाफ भड़ास

जागरण संवाददाता, संगरूर :

शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी के समक्ष पक्का मोर्चा लगाए सांझा बेरोजगार मोर्चे संघर्ष के 37वें दिन गांव घराचों में लोगों को सरकार व शिक्षा मंत्री के वादाखिलाफी से वाकिफ करवाया गया। जहां गांव के विभिन्न स्थानों पर नारे लिखे गए, वहीं गांव के मुख्य बस स्टैंड पर सरकार का पुतला फूंका गया। मोर्चे के नेता सुखविदर सिंह ढिलवां, जगसीर सिंह, कृष्ण सिंह ने कहा कि सरकार घर-घर रोजगार देने के बजाय उनसे लगातार रोजगार छीन रही है। जबकि शिक्षा मंत्री सिगला बेरोजगारों को गालियां दे रहे हैं। गत सैंतीस दिनों से उनकी बात नहीं सुनी जा रही। उन्होंने बताया कि मोर्चे की ओर से तहसील स्तर पर ज्ञापन देकर 28 फरवरी को विशाल धरना दिया जाएगा।

इस मौके सतनाम सिंह, रणबीर सिंह, त्रिलोचन सिंह, खुशदीप सिंह, कार्यकारी ब्लॉक प्रधान हरजिदर सिंह, सतविदर सिंह ब्लाक नेता, अजैब सिंह ब्लॉक प्रधान, हरविदर कौर आदि उपस्थित थे।

उधर, चार जनवरी से डीसी कार्यालय समक्ष रोजगार की मांग को लेकर बैठे बेरोजगार ईटीटी टीईटी पास अध्यापकों का पक्का धरना व भूख हड़ताल लगातार जारी है। भूख हड़ताल के पांचवे दिन यूनियन के जसविदर लुधियाना व गगन धूरी भूख हड़ताल पर बैठे। यूनियन के नेता जरनैल नागरा व प्रगट सिंह ने कहा कि कल रविवार को शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी का बड़े स्तर पर घेराव किया जाएगा। जिसकी जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। वहीं विभिन्न शहरों व गांव में सरकार व शिक्षा मंत्री का पोल खोल प्रचार जारी है। उन्होंने कहा कि रविवार को किए जाने वाले घेराव में संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। ऐसे में यदि कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।

इस मौके मनदीप कौर, सुरिदरपाल गुरदासपुर, दिलप्रीत कौर, बेअंत मानसा व सुरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी