तबादले से भड़के अध्यापक पेट्रोल लेकर चढ़े टंकी पर, आत्मदाह की दी धमकी

गांव बालद खुर्द के आदर्श स्कूल में शुक्रवार को हंगामा हो गया। वहां अध्यापकों ने अपने दो साथियों के तबादले के रोष में स्कूल चलाने वाली कंपनी व प्रिसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 09:54 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 09:54 PM (IST)
तबादले से भड़के अध्यापक पेट्रोल लेकर चढ़े टंकी पर, आत्मदाह की दी धमकी
तबादले से भड़के अध्यापक पेट्रोल लेकर चढ़े टंकी पर, आत्मदाह की दी धमकी

संवाद सूत्र, भवानीगढ़, संगरूर : गांव बालद खुर्द के आदर्श स्कूल में शुक्रवार को हंगामा हो गया। वहां अध्यापकों ने अपने दो साथियों के तबादले के रोष में स्कूल चलाने वाली कंपनी व प्रिसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व बाद में गांव की वाटर सप्लाई टंकी पर जा चढ़े और आत्मदाह की चेतावनी दी। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे डीएसपी सुखराज सिंह व थाना मुखी गुरदीप सिंह संधू ने अध्यापकों को टंकी से नीचे उतरने की अपील की व एसडीएम भवानीगढ़ व कंपनी के अधिकारियों से बैठक करवाने का आश्वासन दिया। इससे पहले अध्यापक प्रदीप सिंह व सलीम मोहम्मद ने कहा कि स्कूल कंपनी द्वारा उनकी रिहायश से 100-150 किलोमीटर दूर के तबादले कर दिए गए हैं जिससे उन्हें परेशानी होती है। पिछले समय भी कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें किसी भी अध्यापक का तबादला न करने का आश्वासन दिया था। लेकिन कंपनी ने अब महामारी को हलके में लेते और सरकार तथा सेहत विभाग की हिदायतों का उल्लंघन करते हुए अध्यापकों के तबादले दूर के जिलों में कर दिए हैं। जिसके रोष में अध्यापक स्टाफ करीब एक सप्ताह से संघर्ष कर रहा है। इसी के तहत स्टाफ द्वारा स्कूल में धरना दिया गया लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। आखिर उन्हें टंकी पर चढ़ने को मजबूर होना पड़ा। इस मौके पर डीएसपी घुम्मण ने कहा कि उनके मुद्दे को हल करवाने के लिए एसडीएम व कंपनी से बातचीत करवा दी जाएगी। इसके बाद अध्यापक टंकी से नीचे उतर आए। दूसरी तरफ स्कूल प्रिसिपल वैदव्रत पलाह ने कहा कि तबादला किए दोनों अध्यापक तजुर्बेकार हैं। वह लंबे समये से अच्छी सेवाएं दे रहे हैं। उनका तबादला करने का फैसला कंपनी मैनेजमेंट का है। लेकिन अध्यापकों के विरोध संबंधी कंपनी के उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी