शिक्षा विरोधी फैसले के खिलाफ निकाली रोष रैली

सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब ने निजीकरण व व्यापारीकरण की शिक्षा नीति-2020 के तहत पंजाब में प्री नर्सरी से 12वीं कक्षा को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में चलाकर कंप्लेक्स स्कूल का एजेंडा लागू करने व शिक्षा विभाग का दायरा घटाने के खिलाफ जिला स्तरीय रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 06:54 PM (IST)
शिक्षा विरोधी फैसले के खिलाफ निकाली रोष रैली
शिक्षा विरोधी फैसले के खिलाफ निकाली रोष रैली

संवाद सूत्र, संगरूर

सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब ने निजीकरण व व्यापारीकरण की शिक्षा नीति-2020 के तहत पंजाब में प्री नर्सरी से 12वीं कक्षा को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में चलाकर कंप्लेक्स स्कूल का एजेंडा लागू करने व शिक्षा विभाग का दायरा घटाने के खिलाफ जिला स्तरीय रैली निकाली।

मोर्चे के कनवीनर कृष्ण सिंह दुग्गा, देवी दयाल, रघवीर सिंह, सुखजिदर सिंह के नेतृत्व में शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजकर उक्त फैसले पर रोक लगाने व जम्हूरी प्रक्रिया के जरिए मुद्दे का हल करने की मांग की। नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा प्राइमरी, मिडल व हाई स्कूलों को कुछ चुने गए सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में मर्ज कर सार्वजनिक शिक्षा व रोजगार के उजाड़े की गारंटी करती राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया जा रहा है। एक मई को संगरूर शहर में विशाल धरना दिया जाएगा।

नेताओं ने मांग की कि प्राइमरी सहित सभी तबादलों को बगैर शर्त लागू किया जाए, स्कूलों में खाली पोस्टें भरी जाएं, मिडल स्कूलों की पोस्टें खत्म करने का फैसला रद किया जाए, बीडीपीओ कार्यालयों में शिफ्ट किए 228 पीटीआइ अध्यापक मिडल स्कूल में वापस भेजे जाएं, प्राइमरी हैड टीचरों की खत्म की 1904 पोस्टें बहाल की जाएं। इस मौके पर मोर्चे के नेता अमन वशिष्ट, सरबजीत सिंह, निर्मल सिंह, कमलजीत सिंह, गुरदेव सिंह, सुखविदर सिंह, राम सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी