वालंटियर्स ने गिद्दा व राजस्थानी नृत्य पेश किया

सरकारी रणबीर कालेज संगरूर में प्रिसिपल सुखबीर सिंह के नेतृत्व में एनएसएस यूनिट वन व टू के प्रोग्राम अफसर प्रो. रुपिदर शर्मा व प्रो. सुधा शर्मा की देखरेख में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दौरान सभ्याचारक प्रोग्राम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 05:20 PM (IST)
वालंटियर्स ने गिद्दा व राजस्थानी नृत्य पेश किया
वालंटियर्स ने गिद्दा व राजस्थानी नृत्य पेश किया

जागरण संवाददाता, संगरूर

सरकारी रणबीर कालेज संगरूर में प्रिसिपल सुखबीर सिंह के नेतृत्व में एनएसएस यूनिट वन व टू के प्रोग्राम अफसर प्रो. रुपिदर शर्मा व प्रो. सुधा शर्मा की देखरेख में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दौरान सभ्याचारक प्रोग्राम आयोजित किया गया। कैंप में कालेज के पूर्व यूथ कोआर्डिनेटर डा. सुरिदर कौर धालीवाल मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। विशेष मेहमान के तौर पर कालेज के पूर्व प्रिसिपल गुरमीत कौर पधारे। सभ्याचारक प्रोग्राम में मंच संचालन करते हुए प्रो. रूपिदर शर्मा ने आए मेहमानों का स्वागत किया।

करीब 120 वालंटियरों द्वारा गिद्दा, राजस्थानी नृत्य, लोक नाच, भांगड़ा सहित पंजाबी सभ्याचार से जुड़ी गतिविधियां प्रस्तुत की गईं। साथ ही मेहंदी लगाने, वर्किंग माडल, एरोबिक्स गतिविधियों का आयोजन किया गया। मुख्य मेहमान डा. सरिदर कौर ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को समाज व अपने विरसे संबंधी गतिविधियों के जरिए जोड़ना बेहद अच्छा प्रयास है। इससे वह अपने विरसे से वाकिफ रहते हैं। समागम के आखिर में पंजाबी विरसे संबंधी प्रदर्शनी भी लगाई गई। वाइस प्रिसिपल राजदविदर सिंह ने आए मेहमानों का धन्यवाद किया। प्रिसिपल सुखबीर सिंह, कैंप प्रबंधक रूपिदर शर्मा व कालेज कौंसिल द्वारा मेहमानों व वालंटियरों को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी