गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं से लें प्रेरणा

अग्रवाल सभा द्वारा प्रधान मनप्रीत बांसल की अगुआई में अग्रसैन चौक में श्री गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:08 AM (IST)
गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं से लें प्रेरणा
गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं से लें प्रेरणा

संवाद सूत्र, सुनाम उधम सिंह वाला (संगरूर) : अग्रवाल सभा द्वारा प्रधान मनप्रीत बांसल की अगुआई में अग्रसैन चौक में श्री गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व मनाया गया। इसमें कांग्रेस के जिला प्रधान राजिदर राजा ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की, जबकि सीनियर अकाली नेता गुरचरण सिंह हरीका विशेष मेहमान रहे। सभी मेहमानों को सिरोपा डालकर सम्मानित किया गया। समागम में अग्रवाल सभा द्वारा श्री गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व को समर्पित कैलेंडर रिलीज किया व उसके पश्चात चावल का लंगर लगाया गया। प्रधान मनप्रीत बांसल ने श्री गुरु नानक देव जी के जीवन के बारे में बताया व सभी को गुरुओं द्वारा बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। राजा ने कहा कि प्रत्येक धर्म के लोगों द्वारा प्रकाश पर्व श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जा रहा है, क्योंकि गुरु साहिबान ने हमेशा सभी को एक समान समझा व लोगों को आपस में प्रेम से रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर नगर कौंसिल के प्रधान भगीरथ राय गोयल, अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान रवि कमल गोयल, शाम लाल सिगला, कृष्ण संदोहा, हरी देव गोयल, वेद प्रकाश होडला, हकूमत जिदल, तरसेम सिगला, जतिदर जैन, राजीव बिदल, सचिन गर्ग, विक्रम गर्ग, नितीश गर्ग, शमिदर सिंह, प्रितपाल सिंह हांडा, विनोद गोयल, गोपाल गोयल, प्रेम अग्रवाल, राम लाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी