सफाई कर्मियों की हड़ताल 43 दिन से जारी, बीमारी फैलने की आशंका

यूनिसिपल मुलाजिम एक्शन कमेटी पंजाब के बुलावे पर सफाई सेवक यूनियन का धरना जारी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 03:13 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 03:13 PM (IST)
सफाई कर्मियों की हड़ताल 43 दिन से जारी, बीमारी फैलने की आशंका
सफाई कर्मियों की हड़ताल 43 दिन से जारी, बीमारी फैलने की आशंका

जागरण संवाददाता, संगरूर : म्यूनिसिपल मुलाजिम एक्शन कमेटी पंजाब के बुलावे पर सफाई सेवक यूनियन संगरूर द्वारा अपनी मांगों को लेकर शुरू की अनिश्चितकालीन कलमछोड़ हड़ताल 43 दिनों से लगातार जारी है। भीषण गर्मी के बावजूद सफाई कर्मियों के जोश में कोई कमी नहीं आई, लेकिन सरकार व प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर गौर न किए जाने से रोष पाया जा रहा है, वहीं शहर के विभिन्न हिस्सों शाही समाधे, टेलीफोन एक्सचेंज, डीसी रोड, सब्जी मंडी के केंद्रीय स्थान, सुनामी गेट, पटियाला गेट, काली देवी मंदिर इत्यादि स्थानों पर कचरे के ढेर जमा हो गए हैं, जिन्हें उठाने वाला कोई नहीं है। हालात ऐसे हो गए हैं कि राहगीरों को गुजरते समय नाक पर कपड़ा बांधना पड़ता है। विगत दिनों हुई बारिश की वजह से कचरे से बदबू आने लगी है, जिससे डेंगू, बलेरियां व दूसरी खतरनाक बीमारियां दस्तक दे सकती हैं। शहर के कुछ स्थान ऐसे हैं, जहां कचरे के निपटारे के लिए आग लगाई जा रही है, जिससे हानिकारक व गंदा धुंआ हवा में घुलकर बीमारियों को न्योता दे रहा है। हड़ताल के कारण सफाई व नगर कौंसिल से संबंधित काम पूरी तरह से ठप है।

सफाई सेवक यूनियन के जिला प्रधान भारत बेदी ने कहा कि महामारी में भी सफाई सेवकों द्वारा शहर की सफाई जारी रखी गई, लेकिन उनकी मांगों का हल नहीं किया गया, जिसके रोष में हड़ताल की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन द्वारा उन पर कचरा उठाने के लिए दबाव डाला गया, तो संघर्ष ओर तेज किया जाएगा। इस मौके पर महासचिव राजेश कुमार, चेयरमैन उषा देवी, सीनियर उप प्रधान अजीत कुमार, कार्यालय सचिव सुरेश बादड़, ज्वाइंट सचिव राजेश बागड़ी, कैशियर रमेश बादड़, मुख्य सलाहकार उमी देवी, सीनियर सदस्य विजय अटवाल, संजय धालीवाल, सुभाष बागड़ी, दर्शना देवी, सतपाल सिंह, संजय धालीवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी