राहत का रविवार : कोरोना ने नहीं ली किसी की जान

संवाद सूत्र संगरूर सितंबर माह के 26 दिन लगातार कोरोना मरीजों की मौत का सिलसिला रविवार को थम गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:49 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:49 PM (IST)
राहत का रविवार : कोरोना ने नहीं ली किसी की जान
राहत का रविवार : कोरोना ने नहीं ली किसी की जान

संवाद सूत्र, संगरूर

सितंबर माह के 26 दिन लगातार कोरोना मरीजों की मौत का सिलसिला रविवार को थम गया। रविवार को जिले में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, जबकि 49 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। जिले में कुल मरीजों की गिनती 3472 तक पहुंच गई है, वहीं मृतकों की गिनती 140 है। सितंबर माह के 26 दिन दौरान जिले में 53 व्यक्तियों की मौत हुई है। रविवार को 39 व्यक्ति कोरोना को मात देकर अपने घर लौट गए, जिसके बाद एक्टिव केसों की गिनती 431 ही रह गई है। आज संगरूर से एक, लोंगोवाल से चार, मालेरकोटला से 12, सुनाम से चार, धूरी से दो, शेरपुर से तीन, फतेहगढ़ पंजगराईयां से छह, अहमदगढ़ से चार, अमरगढ़ से तीन, कोहरियां से दो, भवानीगढ़ से तीन, मूनक से पांच मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अभी 1371 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। 76831 सैंपलों में से 71988 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीन मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिला संगरूर के कोरोना मरीजों का चार्ट

ब्लाक कुल केस स्वस्थ संक्रमित मौत

संगरूर 675 596 50 29

मालेरकोटला 469 422 23 24

धूरी 259 212 36 11

सुनाम 288 214 60 14

कोहरियां 193 131 59 03

भवानीगढ़ 250 208 34 08

लोंगोवाल 283 223 49 11

अमरगढ़ 205 182 16 07

मूनक 344 296 32 16

शेरपुर 166 129 27 10

फतेहगढ़ पंजगराईयां 168 129 37 02

अहमदगढ़ 172 159 08 05

कुल 3472 2901 431 140

chat bot
आपका साथी