महिला संकीर्तन मंडली ने बालाजी का गुणगान किया

सुनाम संगरूर भाद्रपद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर इच्छापूर्ति श्री बाला जी धाम मे श्री बाला जी महाराज को प्रात: नया चोला चढाया गया। चोले की रस्म रमेश गर्ग व सुनीता गर्ग (भट्ठे वाले) ने अपने परिवार समेत अदा की मंदिर के सदस्य देव राज ¨सगला व अजय गुप्त ने श्री बाला जी महाराज को चढाए जाने वाले चोले का महत्व बताते हुए कहा कि श्री राम जी ने हनुमान जी को यह वरदान दिया था कि जो भी भक्त तुम्हें सच्चे मन से सिन्दूर (चोला) चढ़ाएगा उसकी सभी मनोकामनाएं स्वयं श्री राम पूरी करेंगे इसलिए भक्तो द्वारा उनकी मंनन्त पूरी होने पर श्री बालाजी महाराज को चोला चढ़ाया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 04:12 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 06:09 PM (IST)
महिला संकीर्तन मंडली ने बालाजी का गुणगान किया
महिला संकीर्तन मंडली ने बालाजी का गुणगान किया

जेएनएन, सुनाम : भाद्रपद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर इच्छापूर्ति श्री बाला जी धाम मे श्री बाला जी महाराज को प्रात: नया चोला चढाया गया। चोले की रस्म रमेश गर्ग व सुनीता गर्ग (भट्ठे वाले) ने अपने परिवार समेत अदा की मंदिर के सदस्य देव राज ¨सगला व अजय गुप्त ने श्री बाला जी महाराज को चढ़ाए जाने वाले चोले का महत्व बताते हुए कहा कि श्री राम जी ने हनुमान जी को यह वरदान दिया था कि जो भी भक्त तुम्हें सच्चे मन से सिन्दूर (चोला) चढ़ाएगा उसकी सभी मनोकामनाएं स्वयं श्री राम पूरी करेंगे इसलिए भक्तों द्वारा उनकी मन्नत पूरी होने पर श्री बालाजी महाराज को चोला चढ़ाया जाता है। उन्होंने बताया कि हर पूर्णिमा को श्री बाला जी महाराज को नया चोला चढ़ाया जाता है ,जिसमें शुद्ध चांदी के वर्क, चमेली का तेल, सिन्दूर का प्रयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि श्री हनुमान जी कलयुग के प्रधान देव है। जो भी भक्त सच्चे मन से श्री बालाजी महाराज की सेवा व भक्ती करता है श्री बालाजी महाराज उसके संकट पल में दूर करते हैं व अपने भक्तों की हर प्रकार की मनोकामना पूरी करते हैं, जिस कारण मंगलवार को मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है जो श्री बालाजी महाराज को विभिन्न प्रकार से अपने श्रद्धा भाव अर्पन करते हैं, व श्री बाला जी महाराज का आशीर्वाद लेते है। उन्होंने बताया कि हर मंगलवार कि तरह इस मंगलवार श्री बाला जी महिला संकीर्तन मण्डली द्वारा श्री बाला जी महाराज की महिमा का गुणगान किया गया। महिला संकीर्तन मण्डली के सदस्यों द्वारा भजन दुनिया चले ना श्री राम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना,हनुमान को खुश करना आसान होता है ¨सधूर चढ़ाने से हर काम होता है ,हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे,ओहदे नाम वाली महिमा गा बाला जी जरूर आएंगे, इत्यादि से भक्तों को निहाल किया गया व उसके बाद श्री हनुमान चालीसा का पाठ, श्री राम स्तुति का पाठ व श्री बाला जी महाराज की आरती की गई। इस दौरान सारा माहौल जय श्री राम - जय श्री बाला जी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। पंडित संजय तिवारी ने सभी भक्तों को पवित्र आरती के छींटे दिए। इस अवसर पर गौरव जनालिया, सोनू ¨सगला, देव राज ¨सगला, मोहित गर्ग, केशव गर्ग, रोहित गर्ग, पंकज शर्मा, प्रवेश अग्रवाल, सुभाष बांसल, अजय गुप्ता, अमन बांसल, वरुण कांसल, संजीव नागरा,शीतल मितल, बिट्टू गुप्ता, राजा हांडा, अर्श कुमार ने श्री बाला जी महाराज का आशीर्वाद लिया।

chat bot
आपका साथी