फीस वसूली के विरोध में छात्रों ने किया कालेज का घेराव

स्थानीय लार्ड शिवा कालेज हमीरगढ़ द्वारा फीस मांगे जाने के रोष में छात्रों ने कालेज के गेट के समक्ष रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:55 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:55 PM (IST)
फीस वसूली के विरोध में छात्रों ने किया कालेज का घेराव
फीस वसूली के विरोध में छात्रों ने किया कालेज का घेराव

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर)

स्थानीय लार्ड शिवा कालेज हमीरगढ़ द्वारा फीस मांगे जाने के रोष में छात्रों ने कालेज के गेट के समक्ष रोष प्रदर्शन किया। छात्र हरबंस सिंह व सिमरजीत सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान शिक्षा संस्थान बंद पड़े हैं। इसमें छात्रों व उनके परिजनों का बहुत नुकसान हुआ है। ऐसे में किसी संस्थान में कक्षाएं नहीं लग रही हैं, परन्तु लार्ड शिवा कालेज द्वारा लगातार छात्रों के परिजनों से मोटी फीस वसूलने को दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने कालेज की बिजली, पानी, फर्नीचर किसी का भी इस्तेमाल नहीं किया। इस संबंधी जब कालेज की मैनेजमेंट को मिलने पहुंचे तो उन्होंने छात्रों से कथित तौर पर दु‌र्व्यवहार किया। इसके रोष में उन्हें प्रदर्शन करना पड़ा है। छात्रों ने कहा कि इस कालेज में बहुत से गरीब परिवारों के छात्र पढ़ते हैं, जिन पर भी फीस वसूलने का दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने मांग की कि छात्रों की फीस से छूट दी जाए। यदि ऐसा न हुआ तो संघर्ष तेज किया जाएगा। धरने में शामिल हुए पंजाब स्टूडेंटस यूनियन शहीद रंधावा के नेता होशियार सिंह व बलविदर सिंह, भाकियू के नेता रिकू मूनक ने कहा कि सरकार ने प्र्राइवेट संस्थानों को छात्रों की लूट करने की छूट दे रखी है, जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके अमनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, बिदू रानी, प्रीत कौर, जसनदीप कौर सहित अन्य छात्र उपस्थित थे।

------------------

उक्त मामला कालेज की मैनेजमेंट के ध्यान में लाया गया है। वह खुद अपने स्तर पर इसमें कुछ नहीं कर सकती है।

--डा. सरोज रानी, कालेज प्रिसिपल

chat bot
आपका साथी