युवओं को कैबिनेट मंत्री ने दिलाई नशा न करने की शपथ

संगरूर स्थानीय जिला प्रबंधकीय परिसर के आडिटोरियम में स्टूडेंट एसोसिएशन पंजाब द्वारा सहारा फाउंडेशन के सहयोग से एक विशाल नशा विरोध सेमिनार एसोसिएशन के प्रधान जस¨वदर ¨सह व सहारा फाउंडेशन के चेयरमैन सरबजीत ¨सह रेखी की अगुआई में संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 04:51 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 06:31 PM (IST)
युवओं को कैबिनेट मंत्री ने दिलाई नशा न करने की शपथ
युवओं को कैबिनेट मंत्री ने दिलाई नशा न करने की शपथ

जागरण संवाददाता, संगरूर : स्थानीय जिला प्रबंधकीय परिसर के आडिटोरियम में स्टूडेंट एसोसिएशन पंजाब द्वारा सहारा फाउंडेशन के सहयोग से एक विशाल नशा विरोध सेमिनार एसोसिएशन के प्रधान जस¨वदर ¨सह व सहारा फाउंडेशन के चेयरमैन सरबजीत ¨सह रेखी की अगुआई में संपन्न हुआ। सुभाष काकड़ा द्वारा किए मंच संचालन दौरान मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे विजयइंद्र ¨सगला ने कहा कि समाज में यह बहुत गर्व की बात है कि आज स्टूडेंट एसोसिएशन पंजाब व सहारा फाउंडेशन ने मिलकर जो युवाओं को नशा मुक्त करने के लिए सेमिनार करवाया। नौजवानों ने प्रण किया कि वह नशे नहीं करेंगे व जो नौजवान नशे कर रहे हैं, उन्हें नशा मुक्त करने के प्रयत्न करेंगे। ¨सगला ने नौजवानों को नशे के त्याग करके समाज सेवा व धार्मिक कार्यों से जुड़ने का संदेश दिया। सरबजीत ¨सह रेखी व जस¨वदर ¨सह ने आए मेहमानों का स्वागत करते नौजवानों को नशे से रहित होकर एक स्वच्छ समाज बनाने का संदेश दिया। मोहन शर्मा, राज कुमार अरोड़ा ने भी स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा करवाए समागम की प्रशंसा की। विजयइंद्र ¨सगला ने सभी को नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए शपथ दिलाई। इस मौके डीएसपी सतपाल शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. अरूण गुप्ता, शिव आर्य, नरेश गाबा, अनिल घीचा, हर¨जदर मनचंदा, अशोक शर्मा, पल¨वदर ¨सह, पर¨वदर कौर, मन्नू भलवान, हरदीप, सतगुर, नवी, खुशमन, अक्षय, भीम गुज्जर, सोनी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी