पीटीए फंड वसूले के विरोध में छात्रों ने फूंका पुतला

संवाद सूत्र मूनक (संगरूर) पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन शहीद रंधावा में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 10:46 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:08 AM (IST)
पीटीए फंड वसूले के विरोध में छात्रों ने फूंका पुतला
पीटीए फंड वसूले के विरोध में छात्रों ने फूंका पुतला

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर) : पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन शहीद रंधावा में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला द्वारा एससी छात्रों से पीटीए फंड वसूल के खिलाफ यूनिवर्सिटी कॉलेज मूनक के गेट समक्ष कॉलेज प्रिसिपल व पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के उपकुलपति भूरा सिंह का पुतला जलाया गया। छात्र नेता होशियार सिंह ने कहा कि मौजूदा सेशन में पंजाबी यूनिवर्सिटी द्वारा संबंधित कॉलेज, यूनिवर्सिटी कॉलेजों में अनुसूचित वर्ग से संबंधित छात्रों से पीटीए फंड वसूलने का फैसला किया है, यह सरासर गलत है। इन कॉलेजों में बड़ा हिस्सा गरीब, मजदूर व दलित परिवारों के छात्रों से संबंधित है। इस फैसले से छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में मुश्किल होगी। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन कॉलेज के खर्च पूरे करने के नाम पर छात्रों से पैसे इकट्ठा कर जमा कर रहा है, जबकि कॉलेज की इमारत अधूरी है व प्रोफेसरों व स्टाफ की पोस्ट खाली हैं। यूनियन नेताओं ने मांग की कि छात्रों से पीटीए फंड लेना बंद करने, यूनिवर्सिटी कॉलेजों का पीटीए फंड वापस करने, सरकारी ग्रांट सही तरीके से कॉलेज पर खर्च करने, यूनिवर्सिटी कॉलेज में प्रास्पेक्टस बेचना बंद करने, परीक्षा फीस पहले की तरह दाखिला फीस से अलग लेने, बंद किए कोर्स चालू करने, कोर्स मुताबिक स्टाफ व बिल्डिग का प्रबंध किया करने, गेस्ट फेकल्टी अध्यापकों का रुका वेतन जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मांगे के हल होने तक संघर्ष जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी