मनरेगा मुलाजिमों का संघर्ष जारी

पेंडू विकास व पंचायत विभाग के तहत कांट्रेक्ट पर डयूटी निभा रहे नरेगा मुलाजिमों द्वारा नौ जुलाई से शुरू किया गया धरना लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:10 PM (IST)
मनरेगा मुलाजिमों का संघर्ष जारी
मनरेगा मुलाजिमों का संघर्ष जारी

संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर)

पेंडू विकास व पंचायत विभाग के तहत कांट्रेक्ट पर डयूटी निभा रहे नरेगा मुलाजिमों द्वारा नौ जुलाई से शुरू किया गया धरना लगातार जारी है। एपीओ धर्मवीर सिंह ने कहा कि मनरेगा मुलाजिम लंबे समय से खुद को विभाग में रैगुलर करवाने हेतु संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार व विभाग द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि पंजाब के गांव का अधिकतर विकास मनरेगा के तहत हुआ है। पंजाब सरकार द्वारा उस पर एक पैसा भी खर्च नहीं किया गया। फिर भी उनके काम को अनदेखा कर बेइंसाफी की जा रही है। सीए गुरजीत कौर, बलजीत सिंह आरएस, कर्मजीत सिंह आरएस, हरपाल सिंह आरएस, बलजीत सिंह आरएस, लक्ष्मण सिंह, सतनाम सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी