पैर फिसलने से रजबाहे में गिरा रेहड़ी चालक, मौत

शनिवार रात्रि स्थानीय हरेड़ी रोड रजबाहे में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय डा. आंबेडकर नगर निवासी संजय कुमार पैर फिसलने से रजबाहे में गिर गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 10:57 PM (IST)
पैर फिसलने से रजबाहे में गिरा रेहड़ी चालक, मौत
पैर फिसलने से रजबाहे में गिरा रेहड़ी चालक, मौत

संवाद सूत्र, संगरूर : शनिवार रात्रि स्थानीय हरेड़ी रोड रजबाहे में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय डा. आंबेडकर नगर निवासी संजय कुमार पैर फिसलने से रजबाहे में गिर गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। संजय कुमार पुत्र गोपी चंद निवासी डा. आंबेडकर नगर के भाई संजीव कुमार ने बताया कि रात को नौ बजे के करीब हरेड़ी रोड पर पुल के पास से संजय का पैर फिसलने से संजय नहर में गिर गया। संजय को तैरना नहीं आता था। उसी वजह से संजय की डूबने से मौत हो गई। संजय रेहड़ी चलाकर अपना परिवार पाल रहा था। उसके तीन बच्चे हैं। पुलिस ने संजय की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल संगरूर भेज दिया व भाई के बयानों पर 174की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। चालू भट्ठी सहित 35 लीटर लाहन बरामद

पुलिस थाना सदर बरनाला की पुलिस ने एक घर पर छापामारी करके घर में चालू भट्ठी सहित 35 लीटर लाहन व सात बोतल शराब बरामद करके आरोपित पर केस दर्ज किया है,जबकि आरोपित घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस थाना सदर बरनाला के प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुरपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने सतवंत सिंह उर्फ सत्ता निवासी गावं ठीकरीवाल के घर पर छापामारी कर चालू भट्ठी सहित 35 लीटर लाहन व सात बोतल शराब बरामद की। आरोपित सतवंत सिंह उर्फ सत्ता पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। शराब सहित एक काबू

पुलिस थाना ठुल्लीवाल की पुलिस ने एक घर पर छापामारी करके कार में रखी 72 बोतल शराब बरामद कर केस दर्ज किया है। पुलिस थाना ठुलीवाल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनजीत सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर उन्होंने विकी कुमार निवासी गावं ठुल्लीवाल के घर पर छापामारी की तो घर में मौजूद उसकी एक्सलो कार नंबर पीबी -01-8607 में 72 बोतल अवैध शराब ठेका मार्का हीर हरियाणा बरामद हुई। पुलिस ने नामजद आरोपित को काबू करके एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज करके अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

chat bot
आपका साथी