दस्त रोको पखवाड़े की शुरुआत

बच्चों को दस्त लगना जानलेवा बीमारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 04:28 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 04:28 PM (IST)
दस्त रोको पखवाड़े की शुरुआत
दस्त रोको पखवाड़े की शुरुआत

जागरण संवाददाता, संगरूर

बच्चों को दस्त लगना जानलेवा बीमारी है। इससे विश्व भर में करीब प्रत्येक वर्ष 1.7 बिलियन बच्चे प्रभावित होते हैं व पांच से 5.25 लाख बच्चों की मौत हो जाती है। यह बातें सिविल सर्जन संगरूर डा. अंजना गुप्ता ने दस्त रोको पखवाड़े की शुरुआत करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि दूषित पानी व भोजन से बच्चों में दस्त फैलता है। इसका अधिक खतरा बारिश के मौसम में होता है। ऐसे में 19 से दो अगस्त तक दस्त रोको पखवाड़ा मनाया जाता है। पखवाडे़ के दौरान सभी सेहत संस्थाओं में ओआरएस व जिक कार्नर स्थापित किए गए हैं। जहां पर बच्चों को ओआरएस व जिक स्लफेट की गोलियां दी जाएंगी। ओआरएस का घोल पिलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चों को साफ पानी व भोजन मुहैया करवाया जाए, भोजन से पहले अच्छी तरह से साबुन से हाथ साफ करवाए जाएं, बच्चों को रोटा वायरस की वैक्सीन लगवाई जाए। डीएमसी डा. परमिदर कौर, डीर्आइओ डा. संजय माथुर, मास मीडिया विग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी