स्कूल में करवाए गए विद्यार्थियों के खेल मुकाबले

सरकारी हाई स्कूल ठूलेवाल में वार्षिक स्पो‌र्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों के 100 मीटर 200 मीटर उंची व लंबी छलांग चमच दौड़ तीन टांग दौड़ रिले रेस स्लो साइकिलंग गोला फेंकना ट्रिपल जंप रस्सा कस्सी के मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:19 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:19 PM (IST)
स्कूल में करवाए गए विद्यार्थियों के खेल मुकाबले
स्कूल में करवाए गए विद्यार्थियों के खेल मुकाबले

संवाद सूत्र, शेरपुर (संगरूर)

सरकारी हाई स्कूल ठूलेवाल में वार्षिक स्पो‌र्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों के 100 मीटर, 200 मीटर, उंची व लंबी छलांग, चमच दौड़, तीन टांग दौड़, रिले रेस, स्लो साइकिलंग, गोला फेंकना, ट्रिपल जंप, रस्सा कस्सी के मुकाबले करवाए गए। स्कूल इंचार्ज मास्टर भूषण कुमार व मास्टर बलदीप सिंह ने बताया कि हाउस मुताबिक हुए मुकाबले में विभिन्न स्थानों पर रहने वाले छात्रों को पदक देकर सम्मानित किया गया। स्पो‌र्ट्स मीट में विशेष तौर पर सहयोग देने पर जगतार सिंह व गुरविदर को भी सम्मान दिया गया। इस मौके सरपंच सरदारा सिंह ने कहा कि ऐसे मुकाबले करवाने से छात्रों में पढ़ाई के अलावा मुकाबले की भावना पैदा होती है जो उन्हें जिदगी में आगे बढ़ने को प्रेरित करती है। पूर्व सरपंच बंत सिंह, बलदेव सिंह, पीटीआइ अध्यापक हरजिदर कौर, नवदीप कौर, गुरप्रीत सिंह, तरूण कुमार आदि मौजूद थे।

----------------------

मंडिया में करवाया कबड्डी टूर्नामेंट संवाद सूत्र, मालेरकोटला (संगरूर)

नजदीकी गांव मंडिया में जस्सा सिंह यादगारी 16वां कब्ड्डी टूर्नामेंट का आगाज किया गया। इससे पहले श्री सुखमणी साहिब के पाठ करवाए गए। पश्चात विशेष तौर पर पहुंचे कब्बडी कप के सरप्रस्त प्रोफेसर जसवंत सिंह गज्ज्णमाजरा द्वारा उद्घाटन किया गया। पहले दिन 32 किलो वजन वर्ग की टीमों के मुकाबले करवाए गए। इसमें निशा चौंदा ने रेड डालकर जीत हासिल की। गज्जणमाजरा ने कहा कि खेल जहां शारीरिक व मानसिक तौर पर फिट रखती हैं। वहीं नौजवानों को नशे और अपराध की दलदल से कोसों दूर रखने में सहायक सिद्ध होती हैं। इस अवसर पर दीदार सिंह छोकरा ने खिलाड़ियों की टीम के साथ किसानी झंडा फहराया। मौके पर पूर्व कब्ड्डी खिलाडी गगनदीप सिंह, गुरमेल सिंह, जोगिदर सिंह, करनैल सिंह, जसवीर सिंह, मलकीत सिंह, सिकंदर सिंह, रछपाल सिंह, परमिदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी