अकाली वर्करों से मिले अरविद खन्ना, संगरूर की सियासत गरमाई

लंबे अर्से से संगरूर की सियासत में सक्रिय होने की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए अरविद खन्ना ने वीरवार को हलका संगरूर के शिअद वर्करों से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:12 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:12 AM (IST)
अकाली वर्करों से मिले अरविद खन्ना, संगरूर की सियासत गरमाई
अकाली वर्करों से मिले अरविद खन्ना, संगरूर की सियासत गरमाई

सचिन धनजस, संगरूर

लंबे अर्से से संगरूर की सियासत में सक्रिय होने की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए अरविद खन्ना ने वीरवार को हलका संगरूर के शिअद वर्करों से बैठक की। यह बैठक जीरकपुर (मोहाली) के एक होटल में हुई। इंटरनेट मीडिया पर जारी की गई वर्करों की फोटो ने संगरूर की सियासत में नया घटनाक्रम जोड़ दिया है। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अपने भविष्य की राजनीति पर गंभीरता से चर्चा की गई।

खन्ना की अकाली दल के नेताओं से बैठक से साफ है कि वह जल्द ही अकाली दल में शामिल होकर संगरूर की राजनीति में सक्रिय होंगे। मजेदार बात यह भी रही कि खन्ना से मिलने अकाली दल के सीनियर नेता व विधायक एनके शर्मा व पूर्व मंत्री बलदेव मान भी पहुंचे।

गौर हो कि 2015 में धूरी से कांग्रेसी विधायक अरविद खन्ना ने त्यागपत्र दे दिया था। उसके बाद वह दिल्ली चले गए थे। पिछले तीन माह से अरविद खन्ना के अकाली दल से सियासी पारी खेलने की चर्चाएं चल रही थीं। विरोधी तरह-तरह की बातें कर रहे थे। वीरवार को अरविद खन्ना ने अकाली दल की सीनियर लीडरशिप से लंच किया और राजनीतिक बातें की। हालांकि, पूरे प्रोग्राम को मीडिया से दूर रखा गया।

दैनिक जागरण से बातचीत में जिला प्रधान तजिदर सिंह संघरेड़ी ने कहा कि अरविद खन्ना की ओर से लंच का बुलावा आया था, जिसे उन्होंने और उनकी टीम ने स्वीकार किया और जीरकपुर में लंच किया। अच्छे माहौल में अच्छी राजनीतिक चर्चाएं हुई और भविष्य की राजनीति पर जमकर चर्चा हुई।

------------------

इन नेताओं ने की खन्ना से मुलाकात जिला प्रधान तजिदर सिंह संघरेड़ी, महासचिव नरेश कुमार, नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान अशोक कुमार रज्जा, इकबालजीत सिंह पूनिया, एडवोकेट गगनदीप सिंह, एडवोकेट दलजीत सिंह सेखों, एडवोकेट सुखवीर सिंह पूनिया। कुछेक ऐसे कांग्रेसी भी बैठक में गए थे, जो मौजूदा सरकार में अपनी अच्छी पहचान रखते हैं।

chat bot
आपका साथी