अब तक 1405 गांवों के लोगों को किया जा चुका है जागरूक

पैन इंडिया जागरूकता व आउटरीच प्रोग्राम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:55 PM (IST)
अब तक 1405 गांवों के लोगों को किया जा चुका है जागरूक
अब तक 1405 गांवों के लोगों को किया जा चुका है जागरूक

जागरण टीम, होशियारपुर : पैन इंडिया जागरूकता व आउटरीच प्रोग्राम (2 अक्टूबर-14 नवंबर) आजादी का अमृत महोत्सव संबंधी निश्शुल्क कानूनी सहायता की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया। सीजेएम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अमरोज भट्टी के निर्देशों पर अभियान के अंतर्गत जिला विकास व पंचायत अधिकारी के सहयोग से आज 95 अलग-अलग ग्राम पंचायतों में सचिव व सरपंचों की ओर से दो हजार लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा जिला प्रोग्राम अधिकारी के सहयोग से 78 गांवों में निश्शुल्क कानूनी सहायता संबंधी जागरुक किया गया, जिसमें 1350 लोगों ने हिस्सा लिया। जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के पैरा लीगल वालंटियरों की ओर से तीन गांवों में सेमिनार करवाया गया, जिसमें 200 लोगों को निश्शुल्क कानूनी सहायता के बारे में जागरुक किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी 1405 गांवों के लोगों को जागरुक किया जा चुका है।

सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने आज ग्राम पंचायत सिगड़ीवाला में आयोजित सेमिनार में हिस्सा लिया। इस मौके पर नेशनल अथारिटी का प्री रिकार्ड आडियो चला कर लोगों तक नि:शुल्क कानूनी सेवाओं का संदेश पहुंचाया गया कि किस तरह आम जनता निश्शुल्क कानूनी सहायता कहां व कैसे ले सकती है। इस दौरान बताया गया कि हर वह व्यक्ति जिसकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम हो, हवालाती, महिला, बच्चा, औद्योगिक लेबर, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति के लोगों को निश्शुल्क कानूनी सहायता ले सकता है। यहां मिलने वाली शिक्षा पूरी तरह से निश्शुल्क है। यहां का फैसला किसी और अदालत में अपील नहीं की जा सकती।

chat bot
आपका साथी