गोवंश से भरा ट्रक छोड़कर तस्कर फरार, तीन के खिलाफ केस

पुलिस चौंकी गांव बडरूखां की पुलिस ने गोवंश से भरे ट्रक को पकड़कर तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 03:30 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 03:30 PM (IST)
गोवंश से भरा ट्रक छोड़कर तस्कर फरार, तीन के खिलाफ केस
गोवंश से भरा ट्रक छोड़कर तस्कर फरार, तीन के खिलाफ केस

जागरण संवाददाता, संगरूर

पुलिस चौंकी गांव बडरूखां की पुलिस ने गोवंश से भरे ट्रक को पकड़कर तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गोरक्षा दल जिला मालेरकोटला के प्रधान अनुराग वर्मा, रजिदर कुमार काला व नतेश भटियां ने पुलिस को बताया कि वह व उनके साथी जख्मी व बीमार गोवंश की देखभाल सहित उनकी नाजायज तस्करी करने वालों को पकड़ने में पुलिस की मदद करते हैं। इसके तहत उन्हें सूचना मिली थी कि जसबीर सिंह निवासी मोराया (उत्तर प्रदेश) अपने दो साथियों सहित ट्रक में 11 गोवंश व तीन छोटे बछड़े भरकर संगरूर से बरनाला की तरफ ले जा रहा है। यह तीनों गोवंश की तस्करी करने के आदी हैं, जिन्हें पकड़ा जा सकता है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए बस स्टैंड बडरूखां व गांव बहादरपुर में नाकाबंदी कर दी। पुलिस चेकिग की भनक लगते ही तीनों व्यक्ति ट्रक छोड़कर भाग गए। ट्रक की तलाशी लेने पर 11 गोवंश व कुछ छोटे बछड़े मिले। उनमें से एक की गर्मी के कारण मौत हो गई। पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे गांव की हड्डारोड़ी में दफना दिया गया। 11 गोवंश व दो बछड़ों को गोशाला में छोड़ा गया है।

----------

तीनों आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। --गुरमेल सिंह, एसआइ

chat bot
आपका साथी