लोक निर्माण मंत्री के शहर के विकास में धांधली का उठ रहा धुआं

लोक निर्माण मंत्री विजयइंद्र सिगला के शहर में चल रहे विकाश कार्यो को लेकर की बैठक।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 04:08 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 04:08 PM (IST)
लोक निर्माण मंत्री के शहर के विकास में धांधली का उठ रहा धुआं
लोक निर्माण मंत्री के शहर के विकास में धांधली का उठ रहा धुआं

मनदीप कुमार, संगरूर :

लोक निर्माण मंत्री विजयइंद्र सिगला के शहर में चल रहे विकाश कार्यों में बड़े स्तर पर धांधली होने व घटिया दर्जे की सामग्री लगने का मामला आप नेता नरिदर कौर भराज ने सांसद भगवंत मान के समक्ष उठाया। उन्होंने शहर की गलियों में लगाई जा रही इंटरलाकिग टाइलें दिखाते हुए सवाल उठाया कि इन टाइलों पर न तो कोई आइएसआइ मार्का है और न ही क्वालिटी का कोई पैमाना है।

इतना ही नहीं, शहर भर के सभी वार्डों व अन्य जगहों पर चल रहे विकास कार्य स्थल पर प्रोजेक्ट की जानकारी संबंधी कोई डिस्प्ले बोर्ड नहीं लगाया गया है, जबकि निर्माण स्थल पर यह बोर्ड लगाना बेहद जरूरी है। क्वालिटी की जांच भी नहीं की गई। नगर कौंसिल की बजाए नगर सुधार ट्रस्ट के जरिये शहर में कार्य करवाया जा रहा है। इसका मान ने गंभीर नोटिस लेते हुए संबंधित विभाग से जवाब मांगा। साथ ही डीसी संगरूर को हिदायत दी कि वह इन निर्माण कार्यों की जांच करवाएं। संत अतर सिंह नगर, अजीत नगर, सोहियां रोड, उभावाल रोड सहित जगहों पर उन्होंने खुद दौरा करके देखा तो नई लगाई जा रही इंटरलाकिग टाइलों की क्वालिटी बेहद खराब है। गलियों व सड़कों पर कितनी मोटाई की इंटरलाकिग टाइलें लगाई जानी है। कहीं पर नहीं प्रोजेक्ट की जानकारी देते बोर्ड

अवतार सिंह इलवाल ने मुद्दा उठाया कि शहर में चल रहे विकास कार्यों के दौरान हर निर्माण स्थल पर प्रोजेक्ट की राशि, प्रोजेक्ट कब आरंभ हुआ-कब तक खत्म किया जाएगा, ठेकेदार की जानकारी, निर्माण कार्यों में बरती जा रही सामग्री की जानकारी देता बोर्ड लगाया जाना होता है, ताकि आम जनता भी निर्माण कार्यों पर नजर रख सकें व सारी जानकारी सार्वजनिक होनी चाहिए, लेकिन शहर भर में कहीं पर भी यह जानकारी देते बोर्ड नहीं लगे हैं। रोपड़ से आ रही टाइलें, शहर में नहीं मिलती : भगवंत मान

सांसद मान की बैठक दौरान यह भी मुद्दा उठाया गया कि शहर में लगाई जा रही इंटरलाकिग टाइलें संगरूर से नहीं, बल्कि ट्रकों में भरकर बाहरी इलाकों से लाई जा रही हैं। टाइलें कहां से आ रही है के जवाब में सिगला ने कहा कि टाइलें रोपड़ से मंगवा रहे हैं, क्योंकि जिस क्वालिटी की टाइलें लगाई जानी है, वह संगरूर में नहीं मिलती। सांसद भगवंत मान ने हैरानी जाहिर की कि संगरूर में टाइलें न मिलने की बात हैरानीजनक है। नहीं लगी स्ट्रीट लाइटें, प्रशासन भी चुप्प

बैठक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अधीन शहर की बस्तियों में 1000 स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जाने थे, लेकिन अभी तक 463 पोल ही लग पाए हैं, जबकि इस प्रोजेक्ट को आरंभ हुए साढ़े चार वर्ष हो गए हैं। एक पोल की कीमत 27 हजार रुपये के करीब थी। इसकी शिकायत पहले भी डीसी संगरूर को की गई थी, जिसके बाद 31 दिसंबर तक पोल लगाने की बात संबंधित विभाग ने कही थी, लेकिन इसके बावजूद पोल नहीं लगे। वहीं शिकायत की जांच भी ठंडे बस्ते में डाल दी गई। सांसद मान द्वारा इस पर पूछे जाने पर सहायक कमिश्नर (शिकायतें) ने जवाब दिया कि संबंधित कंपनी को दस लाख रुपये व फिर 70 लाख रुपये तक का जुर्माना किया गया है। डीसी को हिदायत करें जांच : सांसद भगवंत मान

मोनिटरिग कमेटी की बैठक दौरान उठे उक्त मुद्दे पर सांसद भगवंत मान ने डीसी संगरूर को हिदायत दी कि इंटरलाकिग टाइलें की क्वालिटी की मिली शिकायत की तुरंत जांच करवाई जाए। इस जांच की रिपोर्ट अगली बैठक में रखी जाए। अगली बैठक में इसका रिव्यू किया जाएगा। क्वालिटी से नहीं कोई समझौता, खामी हुई तो नहीं होगी पेमेंट

नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन नरेश गाबा ने कहा कि नगर सुधार ट्रस्ट अधीन होने वाले कार्यों में क्वालिटी से कोई से कोई समझौता नहीं है। लगातार निर्माण कार्यों के लिए बरती जा रही सामग्री की जांच की जा रही है। अगर किसी को कोई आपत्ति है तो कोई भी जांच करवाई जा सकती है। ठेकेदार अगर घटिया सामग्री का इस्तेमाल करेगा तो उसे काम की अदायगी नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी