कोरोना से छोटे व मध्यवर्गीय कारोबारियों को हुआ नुकसान : कुलजिंदर

मूनक (संगरूर) कोरोना काल में छोटे कारोबारियों को अधिक नुकसान हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:40 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 10:21 PM (IST)
कोरोना से छोटे व मध्यवर्गीय कारोबारियों को हुआ नुकसान : कुलजिंदर
कोरोना से छोटे व मध्यवर्गीय कारोबारियों को हुआ नुकसान : कुलजिंदर

संवाद सहयोगी, मूनक (संगरूर) : आम आदमी पार्टी के यूथ विग मालवा जोन- 3 के प्रधान एडवोकेट कुलजिदर सिंह ढींडसा ने कहा कि महामारी के कारण मध्य वर्गीय लोगों को बड़े स्तर पर आर्थिक तौर पर नुकसान उठाना पड़ा है। कोरोना महामारी की वजह से पंजाब में सरकार ने क‌र्फ्यू लगा दिया था। इसका असर राज्य के छोटे व्यापारी, दुकानदार, किसानों, ऑटो टैक्सी चालकों, डेयरी फार्म आदि पर पड़ा है, जिन डेयरी फार्मरों व पोल्ट्री फार्मरों का देन लेन का संबंध मध्यवर्गीय लोगों से था, वह करीबन खत्म होने की कगार पर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को राहत देने की बजाय, बिजली के बिल जारी कर रही है। सरकार द्वारा हर बार सरकारी खजाना खाली होने का बहाना बनाया जा रहा है। मध्य वर्गीय लोगों की भारी टैक्सों के जरिए लूट की जा रही है, लेकिन तीन वर्ष गुजर जाने के बावजूद उनके हकों से वंचित रखा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के साठ फीसदी परिवार मध्यवर्गीय हैं। अगर सरकार ने इनकी तरफ जल्द ध्यान न दिया तो लोगों के रोष का सामना करने के लिए सरकार तैयार रहे। राज्य यूथ प्रधान मनजिदर सिंह सिद्धू का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने गत समय मध्यवर्गीय लोगों के हक में आवाज बुलंद की है, जिसके लिए आप पार्टी का पूरा यूथ विग उनके नेतृत्व में लोगों के हक के लिए हमेशा तैयार रहेगा।

chat bot
आपका साथी