आढ़तियों ने की नारेबाजी, लिफ्टिग न होने से रोष

स्थानीय लहल कलां खरीद केंद्र में गेहूं की लिफ्टिग न होने के रोष में किसानों व आढ़तियों द्वारा पंजाब सरकार व खरीद एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 07:00 PM (IST)
आढ़तियों ने की नारेबाजी, लिफ्टिग न होने से रोष
आढ़तियों ने की नारेबाजी, लिफ्टिग न होने से रोष

संवाद सूत्र, लहरागागा (संगरूर)

स्थानीय लहल कलां खरीद केंद्र में गेहूं की लिफ्टिग न होने के रोष में किसानों व आढ़तियों द्वारा पंजाब सरकार व खरीद एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की गई।

आढ़ती शंभु गोयल, मदन लाल, संजय कुमार ने कहा कि पनसप द्वारा सरकार के आदेश मुताबिक बी कलास बारदाना लगवाया गया है। जिसे दीमक जल्द लगता है और पानी लगने से गलन जल्द होता है। ऐसे में एजेंसी को चाहिए था कि गेहूं की बोरियां जल्द उठाई जाएं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उधर मजदूरों ने रोष व्यक्त करते कहा कि महामारी के चलते लाकडाउन लग चुका है। वह घर जाना चाहते हैं। लेकिन लिफ्टिग न होने के कारण वह घर भी नहीं जा सकते। यदि लाकडाउन बढ़ गया तो उन्हें यहां रहने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उधर ट्रक यूनियन के प्रधान सुरेश कुमार सिगला ठेकेदार से बात की तो उन्होंने कहा कि अब गाड़ियों के पांच चक्कर की बजाय एक चक्कर लगने से समस्या आ रही है।

chat bot
आपका साथी