बरसाती पानी की निकासी न होने पर नारेबाजी

गत दिन हुई बरसात से शहर के वार्ड नंबर दस 12 व 14 के गांधी नगर व जिक फैक्ट्री रोड पर जमा हुए पानी ने झील का रूप धारण कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 04:30 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 04:30 PM (IST)
बरसाती पानी की निकासी न होने पर नारेबाजी
बरसाती पानी की निकासी न होने पर नारेबाजी

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

गत दिन हुई बरसात से शहर के वार्ड नंबर दस, 12 व 14 के गांधी नगर व जिक फैक्ट्री रोड पर जमा हुए पानी ने झील का रूप धारण कर लिया है। इसके रोष में लोगों ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में सरकार व संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

आम आदमी पार्टी नेता नरिदर कौर भराज ने कहा कि पहली बरसात से ही जल निकासी के प्रबंधों की पोल खुल गई है। पानी की निकासी न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ डेंगू व मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियां फैलने का डर बन गया है, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों को बार-बार अपील करने के बावजूद कोई ध्यान नहीं जा रहा। आप नेता अवतार सिंह तारी ने कहा कि राजनीतिक खींचातानी के चलते जानबूझकर उनकी गली नहीं बनाई जा रही, न ही सीवरेज का हल किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी