छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट राज्य के मुलाजिमों से भद्दा मजाक

गवर्नमेंट स्कूल लेक्चरर यूनियन जिला संगरूर की बैठक कार्यकारी प्रधान जसपाल सिंह वालिया की अगुआई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:15 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:15 PM (IST)
छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट राज्य के मुलाजिमों से भद्दा मजाक
छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट राज्य के मुलाजिमों से भद्दा मजाक

जागरण संवाददाता, संगरूर

गवर्नमेंट स्कूल लेक्चरर यूनियन जिला संगरूर की बैठक कार्यकारी प्रधान जसपाल सिंह वालिया की अगुआई में हुई। बैठक में यूनियन के जिला महासचिव जगरूप सिंह ने कहा कि छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट राज्य के मुलाजिमों से भद्दा मजाक है। जिला प्रेस सचिव परमिदर कुमार लोंगोवाल ने कहा कि बैठक में शामिल लेक्चरर नेताओं ने सरकार से मांग की कि 2.25 का फार्मूला रद कर नए स्केल में 2.59 का फार्मूला लागू किया जाए। पेंडू भत्ते व मकान किराया भत्ते में बढ़ोतरी करने, मेडिकल भत्ते सहित मोबाइल भत्ता दोगुना करने, पंजाब के नए ग्रेड केंद्र सरकार के ग्रेड मुताबिक करने, एक्सग्रेशियां व ग्रेच्यूटी में कमिशन की सिफारिशें मंजूर करने की मांग की। जरनैल सिंह, परमिदर कुमार, लक्खा सिंह, शिशन कुमार, सुखजीत सिंह, नवदीप कांसल, सरबजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी