सिगला ने किसानों को पंजाब सरकार के बिलों की जानकारी दी

संवाद सूत्र भवानीगढ़ (संगरूर) स्कूल शिक्षा व लोक निर्माण मंत्री पंजाब विजयइंद्र सिगला ने दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:10 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:04 AM (IST)
सिगला ने किसानों को पंजाब सरकार के बिलों की जानकारी दी
सिगला ने किसानों को पंजाब सरकार के बिलों की जानकारी दी

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर) :

स्कूल शिक्षा व लोक निर्माण मंत्री पंजाब विजयइंद्र सिगला ने पंजाब सरकार द्वारा जारी किए कृषि सुधार बिलों संबंधी किसानों को जागरूक करने के लिए संगरूर हलके की मंडियों का दौरा किया। जहां पर उन्होंने किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं, कम से कम समर्थन मूल्य को यकीनी बनाने के लिए तय कीमत से कम भाव पर फसल खरीदने पर तीन वर्ष की कैद संबंधी जानकारी दी। उन्होंने धान की खरीद का जायजा भी लेते हुए कहा कि पंजाब सरकार किसानों को फसल खरीद में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने देगी। उन्होंने वीरवार के दौरे में कालाझाड़, नदामपुर व भवानीगढ़ अनाज मंडियों का दौरा किया। सिगला ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के हितों के लिए केंद्र की ओर से बनाए खेती कानूनों के खिलाफ पहाड़ बनकर डट चुकी है। केंद्रीय कानूनों को बेअसर करने के लिए ही सरकार ने विधानसभा में किसान, आढ़ती व मजदूर पक्षीय बिल पास किए हैं। इन बिलों में केंद्र के खेती विरोधी कानूनों को बदलने की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की हिमायत करने वाली बड़ी कंपनियों को इन बिलों ने पक्के तौर पर नकेल डाल दी है। अब कोई व्यक्ति जरूरी खेती वस्तुओं की जमाखोरी नहीं कर सकता है। तीसरा बिल जमीन की कुर्की होने से बचाने के लिए पास किया गया है। जिससे अब ढाई एकड़ जमीन तक वाले किसान को किसी भी अदालत की ओर से रिकवरी हेतु कुर्क नहीं किया जा सकेगा। इस मौके एसडीएम भवानीगढ़ डा. कर्मजीत सिंह, डीएसपी सुखराज सिंह, चेयरपर्सन जिला परिषद जसवीर कौर, चेयरमैन मार्केट कमेटी भवानीगढ़ प्रदीप कद, चेयरमैन ब्लॉक सम्मति वरिदर पनवा, जगतार नमादा, रणजीत सिंह तूर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी