सिख सद्भावना दल ने फूंका मोदी का पुतला

जागरण संवाददाता संगरूर गुरमति प्रचारक ग्रंथी रागी सभा संगरूर की अगुआई में सिख सद्भावन दन ने धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:03 AM (IST)
सिख सद्भावना दल ने फूंका मोदी का पुतला
सिख सद्भावना दल ने फूंका मोदी का पुतला

जागरण संवाददाता, संगरूर :

गुरमति प्रचारक ग्रंथी रागी सभा संगरूर की अगुआई में सिख सद्भावना दल संगरूर ने विभिन्न सिख संगठनों के दिए आह्वान पर कृषि विधेयकों के खिलाफ मोदी सरकार का शहर से जनाजा निकाला गया। महावीर चौक में पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला चप्पलों से पीटा व फिर पुतले को आग लगाई गई। रोष मार्च में शामिल भाई बचित्र सिंह प्रधान ग्रंथी रागी सभा जिला संगरूर, जत्थेदार सिख सछ्वावना दल संगरूर, र्भाइ हरजीत सिंह सतौत, सतपाल सिंह नेशनल टेंट, रणजोत सिंह मुख्य सेवादार श्री चंद सेवा दल संगरूर के नेतृत्व में शहर के लेबर चौंक, छोटा चौक, भगत सिंह चौक, लाल बत्तियां वाले चौक से होते हुए बरनाला कैचियां में लगे किसान धरने में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को कृषि विधेयक पास करने के लिए के लिए कभी माफ नहीं किया जाएगा।

इस मौके पर कुलवंत सिंह बुर्ज महासचिव, केवल सिंह खजानची, गुरप्रीत सिंह ज्वाइंट सचिव, सरदूल सिंह, कौर सिंह, रणजोत सिंह, सुखपाल सिंह, जोगिदर सिंह, जसवंत सिंह, सरूप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी