एसआई हरसिमरनजीत ¨सह बने थाना भदौड़ के प्रभारी

एसआई हरसिमरनजीत ¨सह बने थाना भदौड़ के प्रभारीएसआई हरसिमरनजीत ¨सह बने थाना भदौड़ के प्रभारीएसआई हरसिमरनजीत ¨सह बने थाना भदौड़ के प्रभारीएसआई हरसिमरनजीत ¨सह बने थाना भदौड़ के प्रभारीएसआई हरसिमरनजीत ¨सह बने थाना भदौड़ के प्रभारीएसआई हरसिमरनजीत ¨सह बने थाना भदौड़ के प्रभारीएसआई हरसिमरनजीत ¨सह बने थाना भदौड़ के प्रभारीएसआई हरसिमरनजीत ¨सह बने थाना भदौड़ के प्रभारीएसआई हरसिमरनजीत ¨सह बने थाना भदौड़ के प्रभारीएसआई हरसिमरनजीत ¨सह बने थाना भदौड़ के प्रभारीएसआई हरसिमरनजीत ¨सह बने थाना भदौड़ के प्रभारीएसआई हरसिमरनजीत ¨सह बने थाना भदौड़ के प्रभारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 04:14 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 04:14 PM (IST)
एसआई हरसिमरनजीत ¨सह बने थाना भदौड़ के प्रभारी
एसआई हरसिमरनजीत ¨सह बने थाना भदौड़ के प्रभारी

एसआई हरसिमरनजीत ¨सह बने थाना भदौड़ के प्रभारी

--थाना भदौड़ में पेड़ पर डोर में अटका कबूतर किया आजाद

फोटो-21-बीएनएल-4,5

संवाद सहयोगी भदौड़ बरनाला

थाना बदौड़

में थाना प्रभारी की सेवाएं निभा रहे इंस्पेक्टर सु¨रदर ¨सह का तबादला

करके थाना भदौड़ में एसआई हरसिमरनजीत ¨सह को थाना भदौड़़ का प्रभारी

नियुक्त किया गया है। एसआई हरसिमरनजीत ¨सह पटियाला, संगरूर में पुलिस चौकी

की सेवा निभा मालेरकोटला में थाना प्रभारी की सेवा निभा चुके है। इस संबंध

में उन्होनें कहा कि उनके द्वारा नशा तस्करों पर नकेल कस करके उनको जेल

में डाला जाएगा व शरारती तत्वों को पकड़ा जाएगा। उन्होने कहा कि वह अपनी

ड्यूटी तनदेही व ईमानदारी से निभा लोगों की सुरक्षा का भरोसा देगें।

--पेड़ में डोर से अटका पंछी किया आजाद--

थाना भदौड़

में पेड़ से लटक रही ड्रैगन डोर से अटक आसमान में उठान भरने वाला कबूतर डोर

में फंस लटक रहा था, जिसको पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से आजाद करवाया गया।

इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि अगर आपको गांव में आस-पास कोई भी गैर

कानूनी काम करता मिलता है, तो उनकी सूचना हमें दें।

chat bot
आपका साथी