वंदना ने सांवरिया आजा गाकर समां बांधा

हनुमान जयंती पर श्री गणपति बाला जी सेवा संघ नाभा द्वारा स्थानीय श्री महाकाली मंदिर के पंडाल में पांचवां विशाल भगवती जागरण करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 05:58 PM (IST)
वंदना ने सांवरिया आजा गाकर समां बांधा
वंदना ने सांवरिया आजा गाकर समां बांधा

जागरण संवाददाता, संगरूर

हनुमान जयंती पर श्री गणपति बाला जी सेवा संघ नाभा द्वारा स्थानीय श्री महाकाली मंदिर के पंडाल में पांचवां विशाल भगवती जागरण करवाया गया। प्रबंधक कमेटी दीपक कुमार, शमी टैंट हाउस, अशीश गोयल, मुकेश जैन, साहिल बांसल, गौरव गुप्ता ने अगुवाई की। इसमें मलोट, श्री मुक्तसर साहिब, दिड़बा, रायकोट, धनौला, धूरी, लुधियाना से बालाजी के भक्त झंडे लेकर पहुंचे। सालासर धाम से पवित्र ज्योति लाकर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में झंडे की रस्म समाजसेवी जय ज्वाला सेवा समिति के चेयरमैन व राज्य पेंशनर नेता राज कुमार अरोड़ा ने निभाई। पश्चात महाकाली मंदिर के पंडाल में जाकर पवित्र ज्योति दरबार में विराजमान की गई।

ज्योति पूजन गुरिदर जवंधा मिकू, आक्रमण सिंह शमी, बाबा रूलदू राम, सुरिदर मित्तल, संदीप सिगला, प्रीति महंत, विकास सिगला, चेतन कांसल, रकेश गर्ग, पंकज गर्ग, अमनदीप जख्मी व विजय कुमार के परिवार द्वारा विधि पूर्वक करवाई। ज्योति प्रचंड करने की रस्म कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला ने निभाई। उनके साथ चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट नरेश गाबा, सीनियर कांग्रेसी नेता नत्थू लाल ढींगरा, महेश कुमार मेशी, मार्केट कमेटी के चेयरमैन अनिल कुमार घीचा, बलजिदर सिगला, हरीश अरोड़ा, लाजपत छाबड़ा मौजूद रहे। जागरण की शुरुआत विक्रम राठौर बरनाला द्वारा गणेश वंदना से की। पश्चात नन्ही बच्ची वंदना द्वारा सांवरिया आजा और अन्य भेंटें सुनाकर भक्तों को झूमने पर विवश किया। नगन बाबा साहिब दास सेवा दल के प्रधान हरीश कुमार अरोड़ा द्वारा किए मंच संचालन के दौरान कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला द्वारा श्री गणपति सेवा संघ के धार्मिक कार्याें की प्रशंसा की। उन्होंने एलान किया कि बालाजी के भक्तों के लिए प्रत्येक माह एक बस नाभा गेट से बिलकुल मुफ्त सालासर धाम जाएगी। समागम दौरान के 56 भोग व मिठाई, फल फ्रूट की टोकरी लाकर भक्ततों को बांटी गई।

chat bot
आपका साथी