करियाना की दुकान पर शार्ट सर्किट से लगी आग

बुधवार रात्रि बस स्टैंड समीप एक करियाना की दुकान में बिजली स्पार्किंग की वजह से आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 01:15 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 01:15 AM (IST)
करियाना की दुकान पर शार्ट सर्किट से लगी आग
करियाना की दुकान पर शार्ट सर्किट से लगी आग

संवाद सूत्र, लौंगोवाल (संगरूर)

बुधवार रात्रि बस स्टैंड समीप एक करियाना की दुकान में बिजली स्पार्किंग की वजह से आग लग गई। आगजनी से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. लेकिन ज्यादातर सामान बुरी तरह से जल गया। पुष्पिदर करियाना स्टोर के मालिक राकेश कुमार ने बताया कि गत शाम वह दुकान बंद कर घर चला गया था। रात करीब नौ बजे के दुकान के पास वाले पड़ोसियों ने दुकान से धुंआ निकलता हुआ देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना उन्हें दी। जब मौके पर जाकर दुकान का शटर उठाया तो दुकान में आग लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि आग लगने से उनका लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। इस संबंधी थाना लौंगोवाल में सूचना दे दी है।

chat bot
आपका साथी