एसएचओ ने किसान नेता को मास्क लगाकर आने को कहा, गुस्साए किसानों ने लगा दिया धरना

थाना मूनक के एसएचओ द्वारा भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के ब्लाक नेता को थाने में मास्क पहनकर आने के बारे में कहने से गुस्साए किसानों ने शुक्रवार को डीएसपी दफ्तर मूनक के समक्ष एसएचओ के खिलाफ धरना लगा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:47 PM (IST)
एसएचओ ने किसान नेता को मास्क लगाकर आने को कहा, गुस्साए किसानों ने लगा दिया धरना
एसएचओ ने किसान नेता को मास्क लगाकर आने को कहा, गुस्साए किसानों ने लगा दिया धरना

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर) : थाना मूनक के एसएचओ द्वारा भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के ब्लाक नेता को थाने में मास्क पहनकर आने के बारे में कहने से गुस्साए किसानों ने शुक्रवार को डीएसपी दफ्तर मूनक के समक्ष एसएचओ के खिलाफ धरना लगा दिया। धरने में सैकड़ों की गिनती में किसान जमा हुए, लेकिन वहां पर भी न तो शारीरिक दूरी का पालन किया गया तथा न ही सभी ने मास्क पहने। कोरोना के बचाव के लिए सरकार व प्रशासन की ओर से लगाई गई पाबंदियों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। किसानों ने धरने दौरान एसएचओ पर आरोप लगाया कि एसएचओ ने किसान नेता से दु‌र्व्यवहार किया। एसएचओ ने गलत शब्दावली का प्रयोग किया था : राम सिंह

धरने के दौरान ब्लाक के कार्यकारी प्रधान राम सिंह ढींडसा ने बताया कि कुछ दिन पहले ब्लॉक नेता रिकू मूनक ने संगठन के दस नेताओं के साथ एसएचओ गुरमीत सिंह से थाने में अहम मुद्दे पर बातचीत करने गए थे। एसएचओ ने उन्हें बगैर किसी वजह गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया था, जिसे किसी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा। जब तक एसएचओ द्वारा किसानों से माफी नहीं मांगी जाएगी, तब तक धरना जारी रहेगा। इस धरने में भाकियू नेता सूबा सिंह संगतपुरा, राम सिंह नंगला, बहाल सिंह ढींडसा, सुखदेव सिंह कडैल, करनैल सिंह, हरजिदर सिंह आदि उपस्थित थे। आरोप बेबुनियाद, किसान नेता को मास्क पहन थाने में आने को कहा था : एसएचओ

उधर, एसएचओ गुरमीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन पर लगाए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। कुछ दिन पहले किसान नेता रिकू सैणी थाने में आया था, जिसे कोरोना महामारी के चलते मास्क लगाकर थाने में आने के लिए कहा था। साथ ही अपने व अपने परिवार का ख्याल रखकर सभी को मास्क पहनने की अपील की थी, लेकिन इस बात का किसानों ने विरोध किया व अ धरने पर बैठ गए। एसएचओ ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क थाने में आने की इजाजत नहीं है। देर शाम तक किसानों का धरना जारी रहा।

chat bot
आपका साथी