केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखी शैलर मालिकों की समस्याएं

शैलर मालिकों की मांगों को लेकर भारतीय खुराक निगम के क्षेत्रीय निदेशक जीवन गर्ग द्वारा सिविल सप्लाई व खपतकार मामलों के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ मुलाकात की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:48 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखी शैलर मालिकों की समस्याएं
केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखी शैलर मालिकों की समस्याएं

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर) : शैलर मालिकों की मांगों को लेकर भारतीय खुराक निगम के क्षेत्रीय निदेशक जीवन गर्ग द्वारा सिविल सप्लाई व खपतकार मामलों के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ मुलाकात की गई। केंद्रीय मंत्री ने एफसीआइ सहित पंजाब की विभिन्न खरीद एजेसियों द्वारा किए प्रबंधों व खरीद की प्रशंसा की। कहा कि किसानों को फसल की सीधी अदायगी करके पारदर्शिता लाई जाएगी। पंजाब गरीब कल्याण योजना के तहत अनाज की सप्लाई सही न करने और जरूरतमंदों तक अनाज न पहुंचने संबंधी मुद्दा उठाया गया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन दिया। आखिर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंजाब के चावल कारोबारियों को किसी किस्म की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी