चावल न लगवाने से आहत शैलर मालिकों ने लगाया धरना

जागरण संवाददाता संगरूर संगरूर राइस मिलर एसोसिएशनो संगरूर राइस मिलर एसोसिएशन द्वारा प्रधान प्रमोद मोदी की अगुआई में स्थानीय उभावाल रोड पर एफसीआई गोदाम के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरना लगाया गया। द्वारा प्रधान प्रमोद मोदी की अगुआई में स्था

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:35 PM (IST)
चावल न लगवाने से आहत शैलर मालिकों ने लगाया धरना
चावल न लगवाने से आहत शैलर मालिकों ने लगाया धरना

जागरण संवाददाता, संगरूर

संगरूर राइस मिलर एसोसिएशन द्वारा प्रधान प्रमोद मोदी की अगुआई में स्थानीय उभावाल रोड पर एफसीआई गोदाम के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरना लगाया गया। शैलर मालिकों ने एफसीआई प्रबंधन व मैनेजर के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। प्रमोद कुमार मोदी ने कहा कि धान के सीजन के दौरान एफसीआई के साथ उनका एफएक्यू चावल के भंडारण का एग्रीमेंट हुआ था, मगर सोमवार को एफसीआई विभाग द्वारा सभी शैलर मालिकों को मैसेज भेजा गया है कि वह केवल फोर्टीसाईड चावलों का ही भंडारण करें। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि फोर्टीसाईड चावलों के भंडारण के लिए ना तो उनके पास मशीनरी ही है ना ही विभाग द्वारा उन्हें पहले कोई दिशा निर्देश दिए गए हैं। यह चावल तैयार करके स्टोर करने के लिए उनके पास किसी प्रकार की प्रबंध नहीं है, जबकि अब तुगलकी फरमान जारी करके यह चावल लगाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। आज अचानक ही चावल लगाने का काम बंद कर दिया, जिस कारण उनके चावलों के ट्रक शैलरों में लोड खड़े हैं। विभाग के इस फैसले के चलते उनके शैलरों में चावलों के भंडारण का कार्य रुका पड़ा है। उन्होंने एफसीआई के मैनेजर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैनेजर द्वारा उनको जानबूझ कर तंग परेशान किया जा रहा है। शैलर मालिकों के 30 से 35 ट्रक खड़े हैं, इसी वजह से उनका लाखों का नुकसान हो रहा है। विभाग अपने किए वादे के मुताबिक उनको एफएक्यू चावलों का भंडारण करने में कोई बाधा ना डाले। अगर विभाग द्वारा उनको तंग परेशान किया गया तो संघर्ष को तेज किया जाएगा। इस मौके पर दिनेश गोयल, रविदर कुमार, दीप सिंह, मोनू सिंह, अनिल बांसल, बब्बू बांसल, रोकी गर्ग व परमिदर शर्मा उपस्थित थे।

-----------------

वह डिवीजनल कार्यालय से आए हुए आदेशों की पालना करते हैं। डिवीजनल कार्यालय के आदेशों को ही उनके द्वारा शैलर मालिकों को फार्वर्ड कर दिया गया। --रजिदर मीना, एफसीआइ डिपो के मैनेजर

chat bot
आपका साथी