एसजीपीसी ने तैयार किया कोविड केयर सेंटर, सुखबीर आज करेंगे उद्घाटन

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से शहर के गुरुद्वारा नानकियाना साहिब में बनाया जा रहा बीस बेड वाला कोविड केयर सेंटर मरीजों के लिए मददगार साबित होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 05:16 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 05:16 PM (IST)
एसजीपीसी ने तैयार किया कोविड केयर सेंटर, सुखबीर आज करेंगे उद्घाटन
एसजीपीसी ने तैयार किया कोविड केयर सेंटर, सुखबीर आज करेंगे उद्घाटन

जागरण संवाददाता, संगरूर

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से शहर के गुरुद्वारा नानकियाना साहिब में बनाया जा रहा बीस बेड वाला कोविड केयर सेंटर मरीजों के लिए मददगार साबित होगा। यह बात हलका संगरूर के पूर्व विधायक व शिरोमणि अकाली दल बादल के अनुशासनिक कमेटी सदस्य बाबू प्रकाश चंद गर्ग ने सेंटर के चल रहे प्रबंधों का जायजा लेते हुए कही।

उन्होंने कहा कि शहर संगरूर में लगातार कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे प्रबंध मुकम्मल नहीं हैं। ऐसे में मरीजों को बड़ी परेशान का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा नानकियाना साहिब में बीस बैड वाला कोविड केयर सेंटर स्थापित करने का फैसला किया गया। इसमें मरीजों के लिए आक्सीजन, जरूरी दवाएं व मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। मरीजों व उनके रिश्तेदारों को लंगर, चाय, पानी व आराम करने का प्रबंध गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधकों द्वारा किया जाएगा। शुक्रवार को सेंटर का उद्घाटन पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल व एसजीपीसी प्रधान जगीर कौर करेंगे। तेजिदर सिंह संघरेड़ी जिला प्रधान शहरी, यूथ नेता प्रताप सिंह ढिल्लों, गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर सहित पार्टी के नेता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी