सीवरमैनों ने ठप किया कामकाज, ईपीएफ जमा करवाने की मांग

पंजाब फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन ब्रांच संगरूर द्वारा अपनी मांगों को लेकर कार्यकारी इंजीनियर सीवरेज बोर्ड कार्यालय के समक्ष नारेबाजी कर कलमछोड़ हड़ताल की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:33 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:33 PM (IST)
सीवरमैनों ने ठप किया कामकाज, ईपीएफ जमा करवाने की मांग
सीवरमैनों ने ठप किया कामकाज, ईपीएफ जमा करवाने की मांग

जागरण संवाददाता, संगरूर

पंजाब फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन ब्रांच संगरूर द्वारा अपनी मांगों को लेकर कार्यकारी इंजीनियर सीवरेज बोर्ड कार्यालय के समक्ष नारेबाजी कर कलमछोड़ हड़ताल की शुरुआत की गई।

ब्रांच के महासचिव हरदीप कुमार ने कहा कि सीवरेज बोर्ड के तहत काम कर रही कंपनी द्वारा सफाई कर्मचारियों का पिछले वर्ष से ईपीएफ जमा नहीं करवाया जा रहा है, वहीं ईएसआइ कार्डों की अदायगी कंपनी की ओर से सेहत विभाग को नहीं की जा रही है, लेकिन वर्करों के वेतन में कटौती कर उनका शोषण किया जा रहा है। कंपनी द्वारा समय पर वेतन की अदायगी नहीं की जाती। उन्होंने बताया कि उक्त समस्याओं को लेकर कई बार कार्यकारी वीएस व सीवरेज बोर्ड संगरूर से बैठक की गई है, लेकिन उनका हल नहीं निकला। ऐसे में फैसला किया गया है कि जब तक कंपनी द्वारा ईपीएफ जमा नहीं किया जाता, तब तक समूह कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।

इस मौके पर राज्य नेता श्रीनिवास शर्मा, जिला प्रधान चमकौर सिंह, सरबजीत सिंह, ब्रांच सुनाम प्रधान सरबजीत सिंह, लक्खा सिंह, गुरजंट उगराहां, जोरा सिंह, कर्मजीत सिंह, सतवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी