सीवरेजमैन व मुलाजिमों ने फूंका सीवरेज कंपनी का पुतला

पंजाब फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन ब्रांच संगरूर द्वारा सीवरेज बोर्ड के तहत काम करती शाहपूरजी प्लोजी कंपनी की लालबत्ती चौक में अर्थी फूंककर नारेबाजी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:59 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:59 PM (IST)
सीवरेजमैन व मुलाजिमों ने फूंका सीवरेज कंपनी का पुतला
सीवरेजमैन व मुलाजिमों ने फूंका सीवरेज कंपनी का पुतला

जागरण संवाददाता, संगरूर

पंजाब फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन ब्रांच संगरूर द्वारा सीवरेज बोर्ड के तहत काम करती शाहपूरजी प्लोजी कंपनी की लालबत्ती चौक में अर्थी फूंककर नारेबाजी की गई। राज्य नेता श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि शाहपूरजी कंपनी ने 2016 से वीसी व सीवरेज की मेंटीनैंस का ठेका लिया है, लेकिन कंपनी किरत कानून को नजरंदाज कर अपनी मनमानी कर रही है। पिछले नौ महीने से वर्करों का ईपीएफ जमा नहीं करवाया गया, वेतन की अदायगी समय पर नहीं हो रही। साथ ही ईएसआइ कार्ड जारी नहीं किया गया, फ्रंट लाइन पर काम करते वर्करों को सेफ्टी किटें नहीं बांटी गईं। इससे कंपनी वर्करों का शोषण कर रही है। जिला प्रधान चमकौर सिंह ने बताया कि सीवरमैन साथियों की काम छोड़ हड़ताल सातवें दिन में दाखिल हो गई है। कार्यकारी इंजीनियर द्वारा कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इसलिए मजबूरन उन्हें हड़ताल करनी पड़ी है।

जिला खजांची गुरजंट सिंह ने एलान किया कि यदि उनकी मांगें न मानी गई तो समूह वाटर वर्कस व सीवरेज सिस्टम बंद किया जाएगा। प्रदर्शन में विशेष तौर पर सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान अजय वेदी, तरसेम कुमार, सुरेश कुमार, रमेश झिझोटड़, सुरेश बेदी, रमेश बादड़ आदि ने शिरकत कर अपना समर्थन दिया। सतनाम सिंह, जोरा सिंह, सुरेश पाल, हपाल सिंह, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी