बरसात में दबी सीवरेज लाइनें, गड्ढों में दब रहे वाहन

सावन महीने की हुई पहली दो बरसातों ने शहर में हुए विकास कार्यों की पोल खोलकर रख दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 04:33 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 04:33 PM (IST)
बरसात में दबी सीवरेज लाइनें, गड्ढों में दब रहे वाहन
बरसात में दबी सीवरेज लाइनें, गड्ढों में दब रहे वाहन

रणजीत सिंह, अमरगढ़ (संगरूर)

सावन महीने की हुई पहली दो बरसातों ने शहर में हुए विकास कार्यों की पोल खोलकर रख दी है। गत नौ महीने से सीवरेज पाइप डालने के लिए जगह-जगह गड्ढे खोदे गए हैं जहां सीवरेज डल चुका है, वहां मिट्टी दबने से रोजाना वाहन पलट रहे हैं व चालक हादसाग्रस्त हो रहे हैं। पानी की निकासी न होने से गलियों व नालियों ने झील का रूप ले लिया है। जलभराव से कच्ची दीवारें ढह रहीं हैं।

वीरवार दोपहर एक घंटा हुई बरसात से चौंदा व झूंदा रोड वाली सड़क पूरी तरह डूब गई। सड़क के दोनों किनारों की मिट्टी दबने से करीब आधा दर्जन वाहन पलट गए। गनीमत रही कि किसी का जानी नुकसान होने से बचाव हो गया। नगर पंचायत अमरगढ़ द्वारा पानी की निकासी हेतु बनाया नाला ओवरफ्लो हो गया। इससे सोसायटी वाली गली के घरों में पानी घुस गया। लोग बाल्टियों से पानी निकालते नजर आए।

शहर निवासी जगदीप सिंह, सुरेश कुमार, सत्या देवी आदि ने हलका विधायक व संबंधित अधिकारियों से मांग की कि सीवरेज प्रोजेक्ट के अधूरे पड़े काम को जल्द मुकम्मल करवाया जाए, सीवरेज पाइप डालने हेतु खोदे गड्ढों के आसपास साइन बोर्ड लगाए जाएं, रात को रोशनी का प्रबंध किया जाए, जहां मिट्टी दबने की आशंका है वहां डेंजर जोन घोषित किया जाए। ---------------- शहर में सीवरेज लाइन डाली जा रही है। दूसरा उखाड़ी गईं गलियां व सड़कें दोबारा बनाने हेतु सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों से बैठक की जाएगी। --असीस कुमार, ईओ, नगर पंचायत अमरगढ़

chat bot
आपका साथी