61 लाख की लागत से सीवरेज डालने का कार्य शुरू

हलका अमरगढ़ के विधायक सुरजीत सिंह धीमान ने दिड़बा गांव की बाहरी सड़क पर 61 लाख रुपये की लागत से सीवरेज डालने के कार्य का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 03:58 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 03:58 PM (IST)
61 लाख की लागत से सीवरेज डालने का कार्य शुरू
61 लाख की लागत से सीवरेज डालने का कार्य शुरू

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

हलका अमरगढ़ के विधायक सुरजीत सिंह धीमान ने दिड़बा गांव की बाहरी सड़क पर 61 लाख रुपये की लागत से सीवरेज डालने के कार्य का उद्घाटन किया। धीमान ने कहा कि सीवरेज समूरां रोड से लेकर सरकारी अस्पताल तक डाला जा रहा है, ताकि गंदे पानी की निकासी हो सके। गंदे पानी को साफ करने के लिए जल्द अढ़ाई करोड़ रुपये की लागत से ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। पंजाब सरकार द्वारा जल्द राशि मंजूर कर ली जाएगी। धीमान ने कहा कि गांव के पुराने छप्पड़ों में जा रहे गंदे पानी की सप्लाई को बंद करवाया जाएगा। इसके बजाय बारिश के पानी को जमा करने की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर निरंजन सिंह, संजीव नरसी, संदीप शर्मा एमसी, जसवीर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी