संगरूर में सात नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 67 बाकी

जिला संगरूर में वीरवार को सात नए कोरोना संक्रमित मरीज आए। वहीं 67 लोग ठीक होकर घर गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 05:11 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 09:45 PM (IST)
संगरूर में सात नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 67 बाकी
संगरूर में सात नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 67 बाकी

जागरण संवाददाता, संगरूर : जिला संगरूर में वीरवार को सात नए कोरोना संक्रमित मरीज आए। वहीं 17 व्यक्ति कोरोना को मात देने में सफल रहे। जिले मे अब कुल मरीजों की गिनती 4233 हो गई, जबकि स्वस्थ होने वालों की गिनती 3979 हो गए हैं। जिले में अब एक्टिव केसों की गिनती 67 ही रह गई है। जिसे सेहत विभाग शुभ संकेत मान रहा है। लोगों को लगातार कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की अपील सेहत विभाग व प्रशासन द्वारा की जा रही है। वहीं सिविल सर्जन संगरूर डा. राज कुमार के निर्देश पर ब्लाक कोहरियां में आते विभिन्न गांव में कोविड के सैंपल लिए गए। इसके तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल छाजली में भी प्रिसिपल डा. इकबाल सिंह के नेतृत्व में सेहत विभाग की टीम द्वारा सैंपलिग की गई। फीमेल मेडिकल अफसर डा. राजबीर कौर ने बताया कि कोविड को सैंपलिग के जरिए ही पहचाना जा सकता है। यदि इसे सही समय पर परख लिया जाए तो इसके बुरे प्रभाव से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह बगैर किसी डर के सेहत विभागीय टीम का साथ दें और सैंपलिग करवाकर अपना फर्ज निभाएं। साथ ही हिदायत की कि घर से बाहर निकलते समय मास्क व आपसी दूरी का खास ख्याल रखा जाए। यदि किसी को कोई परेशानी आती है तो वह तुरंत नजदीकी सेहत संस्था पर जाकर संपर्क करें। इस समय सरकार द्वारा लागू किए गए रात्रि क‌र्फ्यू का सख्ती से पालन करें तथा बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।

इस मौके सुपरवाइजर विनोद कुमार, बेअंत कौर, दपिदर सिंह, मोहन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी