बिना दवा तंदुरुस्त रहने के विषय पर सेमिनार आठ को

मालवा लिखारी सभा संगरूर द्वारा 8 अगस्त को इटिग माल संगरूर में बगैर दवा तंदुरूस्त रहने की कुदरती प्रणाली विषय पर सेमिनार होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:11 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:11 PM (IST)
बिना दवा तंदुरुस्त रहने के विषय पर सेमिनार आठ को
बिना दवा तंदुरुस्त रहने के विषय पर सेमिनार आठ को

जागरण संवाददाता, संगरूर

मालवा लिखारी सभा संगरूर द्वारा 8 अगस्त को इटिग माल संगरूर में बगैर दवा तंदुरूस्त रहने की कुदरती प्रणाली विषय पर सेमिनार होगा। इसमें डा. अमर सिंह आजाद एमबीबीएस एमडी बाल रोग व कम्यूनिस्ट मेडिसन, डा. भगवान सिंह एमबीबीएस डा. एएसमान डीएचएमएस, डा. हरप्रीत सिंह भंडारी बीएनवाइएस स्टेट अवार्डी विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। मालवा लिखारी सभा के प्रेस सचिव अमन जखला ने बताया कि समागम में डा. विश्वसरूप राय चौधरी की पुस्तक हस्पताल चों जियोदें किवे मुड़ीए का कर्म सिंह जख्मी द्वारा किए पंजाबी अनुवाद लोकार्पण किया जाएगा। पश्चात शामिल हुए मेहमान रोग रहित तंदरूस्त जीवन संबंधी अपने विचार सांझे करेंगे।

chat bot
आपका साथी