स्वरोजगार लोन मेला व स्किल्ड नौजवानों के लिए रोजगार मेला आज

जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो मालेरकोटला द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नौजवानों को स्वरोजगार व रोजगार मुहैया करवाने के लिए जिला स्तर पर सरकारी कालेज मालेरकोटला में 06 व 07 दिसंबर को स्वरोजगार लोन मेला व रोजगार मेला लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:09 PM (IST)
स्वरोजगार लोन मेला व स्किल्ड नौजवानों के लिए रोजगार मेला आज
स्वरोजगार लोन मेला व स्किल्ड नौजवानों के लिए रोजगार मेला आज

संवाद सूत्र, मालेरकोटला

जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो मालेरकोटला द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नौजवानों को स्वरोजगार व रोजगार मुहैया करवाने के लिए जिला स्तर पर सरकारी कालेज मालेरकोटला में 06 व 07 दिसंबर को स्वरोजगार लोन मेला व रोजगार मेला लगाया जाएगा। रोजगार मेले में नामी कंपनियों की तरफ से नौजवानों को रोजगार के मौके प्रदान किए जाएंगे व अपना रोजगार शुरू करने के इच्छुक नौजवानों की काउंसिलिंग व काम शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता मुहैया करवाने के लिए विभिन्न सरकारी एजेंसियों के अलावा वित्तीय संस्थाएं हिस्सा लेंगी। पंजाब घर-घर रोजगार मिशन के अंतर्गत लगने वाले मेलों के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए डिप्टी कमिश्नर मालेरकोटला माधवी कटारिया की अध्यक्षीय में बैठक हुई। जिसमें जिला रोजगार उत्पति हुनर विकास व प्रशिक्षण अफसर, सिविल व पुलिस प्रशासन के अधिकारी के अलावा उद्योगपतियों के नुमाईदें भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि 06 दिसंबर को स्वरो•ागार लोन मेला, स्कील्ड नौजवानों के लिए रोजगाज मेला तथा 07 दिसंबर को बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के मौके मुहैया करवाने के लिए हाई ऐंड रोजगार मेला लगाया जाएगा। डीसी कटारिया ने रोजगार मेले की सफलता के लिए किए जाने वाले प्रबंधों का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को मेले बाबत किए जाने वाले कामों संबंधी हिदायतें जारी की। उन्होंने बताया कि रो•ागार हासिल करने के इच्छुक नौजवानों की रजिस्ट्रेशन मौके पर ही की जाएगी। रोजगार मेलों दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी व प्राईवेट कंपनियों के सभी नुमाइंदे कोविड हिदायतें की पालना को यकीनी बनाएं।

chat bot
आपका साथी