एसडीएम ने लिया कोविड सेंटर मालेरकोटला का जायजा

एसडीएम मालेरकोटला टी बैनिथ ने सिविल अस्पताल में बनाए गए एल-टू कोविड आइसोलेशन सेंटर का दौरा किया व सेहत सुविधाओं का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 06:01 PM (IST)
एसडीएम ने लिया कोविड सेंटर मालेरकोटला का जायजा
एसडीएम ने लिया कोविड सेंटर मालेरकोटला का जायजा

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : एसडीएम मालेरकोटला टी बैनिथ ने सिविल अस्पताल में बनाए गए एल-टू कोविड आइसोलेशन सेंटर का दौरा किया व सेहत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सेंटर में दाखिल मरीजों से मिलकर सेहत संबंधी जानकारी हासिल की।

एसएमओ डा. मोहम्मद अख्तर ने बताया कि सेंटर में कुल 34 पाजिटिव मरीज दाखिल हैं जिन्हें समय पर सेहत सुविधाएं, खाना, दवा मुहैया करवाई जाती है। एसडीएम द्वारा सेंटर की सुविधाओं पर तसल्ली व्यक्त करते हुए कहा कि मरीजों की उच्च स्तर पर देखरेख यकीनी बनाई जाए। लोगों से अपील की कि वह बगैर मास्क घर से बाहर न निकलें, यदि किसी को शारीरिक तकलीफ होती है तो तुरंत नजदीकी सेहत संस्था पर जाकर संपर्क किया जाए। मेडिकल अफसर डा. ज्योती कपूर, नोडल अफसर डा. प्रभलीन कौर, डा. रफी व डा. नजीर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी