एसडीएम दफ्तर दिड़बा बंद, सेहत विभाग ने लिए सैंपल

संगरूर दिड़बा के 55 वर्षीय एसडीएम के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने बंद किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:08 AM (IST)
एसडीएम दफ्तर दिड़बा बंद, सेहत विभाग ने लिए सैंपल
एसडीएम दफ्तर दिड़बा बंद, सेहत विभाग ने लिए सैंपल

संवाद सूत्र, संगरूर : दिड़बा के 55 वर्षीय एसडीएम के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। दिड़बा के एसडीएम दफ्तर व मार्केट कमेटी दफ्तर को जहां शुक्रवार को पूर्ण तौर पर बंद रखा, वहीं स्टाफ को भी एहतियात के तौर पर घर पर रखा गया। जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स संगरूर में भी शुक्रवार को चहलपहल काफी कम रही। स्टाफ के कमरों में पब्लिक के दाखिल होन से रोकने के लिए रास्ते बंद रखे गए, वहीं स्टाफ को भी अपना विशेष ध्यान रखते हुए पब्लिक के सीधे संपर्क में आने से बचाव की हिदायत दी। शुक्रवार को पंजाब सरकार के आम राज्य प्रबंध विभाग के प्रमुख सचिव ने सिविल सचिवालय दफ्तरों में पब्लिक दाखिले पर रोक के आदेश जारी किए हैं। वीरवार रात्रि जिला संगरूर में पांच और नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद कुल केसों की गिनती 625 हो गई है। वहीं 18 व्यक्तियों के कोरोना मुक्त होकर घर लौटने से एक्टिव केसों की गिनती 111 रह गई है। सब डिवीजन दिड़बा के एसडीएम मनजीत सिंह चीमां के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर कार्याल्य के पूरे स्टाफ के सीएचसी दिड़बा में सैंपल लेकर एक सप्ताह हेतु घर में एकांतवास कर दिया गया है। बता दें कि एसडीएम कार्याल्य खुद की इमारत न होने से मार्केट कमेटी दिड़बा के कार्याल्य में चल रहा था, जिस पर एसडीएम कार्याल्य के दस व मार्केट कमेटी के आठ मुलाजिमों के सैंपल लिए गए हैं। इस पर मार्केट कमेटी के कार्याल्य को भी एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है। इसके अलावा नायब तहसील सहित आठ मुलाजिमों के भी सैंपल लिए गए हैं। एसएमओ दिड़बा डॉ. आरती पांडव ने बताया कि स्टाफ मुलाजिमों के अलावा कुल 75 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिनमें दिड़बा के दो दुकानदार के परिवारिक सदस्य व उनके संपर्क में आए लोग शामिल हैं। उन्होंने अपील की कि अगर किसी को शक है तो वह अस्पताल में आकर अपना टेस्ट करवा सकता है। जो सरकार की तरफ से फ्री किया जाता है। जिले में एक्टिव कसों की गिनती 111 पर गई है, जिसमें से सबसे अधिक 57 केस ब्लाक मालेरकोटला में अभी एक्टिव हैं, जबकि संगरूर में दो, धूरी में चार, सुनाम में 12, कोहरियां में सात, भवानीगढ़ में एक, लोंगोवाल में नौ, अमरगढ़ में छह, मूनक में पांच, शेरपुर में एक, फतेहगढ़ में दो, अहमदगढ़ में पांच केस बाकी हैं। 497 व्यक्ति कोरोना मुक्त होकर घर लौट गए हैं। जिले में 17 लोगो की मौत हो चुकी है, जिसमें से 12 सर्वाधिक मौत मालेरकोटला इलाके में हैं। 173 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

chat bot
आपका साथी